भागलपुर वालों के लिए खुशखबरी, अब फोरलेन हो जाएगा यह पुल और लंबाई भी बढ़ेगी

Four lane Bridge In Bihar: भागलपुर स्थित लोहिया पुल को फोरलेन बनाने की योजना बनाई गई है. जिससे शहर को जाम से निजात मिलेगी. इस पुल का विस्तार मालगोदाम डिक्शन रोड और तातारपुर की तरफ होगा.

By Rani | July 3, 2025 5:22 PM
an image

Four lane Bridge In Bihar: भागलपुर का टू लेन लोहिया पुल (उलटा पुल) को अब फोरलेन बनाया जाएगा. इस पुल की लंबाई भी बढ़ाई जाएगी. लोहिया पुल का विस्तार मालगोदाम डिक्शन रोड और तातारपुर की तरफ होगा. इसे रेलवे अस्पताल के सामने वाले रास्ते से जोड़ने की तैयारी है. जानकारी है कि रेलवे और जिला प्रशासन ने मिलकर इसका ट्रैफिक और मास्टर प्लान तैयार कर लिया है.

मंजूरी का इंतजार

अब सिर्फ अर्बन डेवलपमेंट प्लानिंग को मंजूरी का इंतजार है. मंजूरी मिलते ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पुल की लंबाई-चौड़ाई बढ़ने से जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा. रेलवे और बिहार सरकार मिलकर इस पुल को विकसित करेगा. लोहिया पुल के विस्तार की योजना भागलपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर करने की प्लानिंग का ही हिस्सा है. इस विकास कार्य पर 400 करोड़ की लागत आएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भागलपुर न्यू स्टेशन बनाने की भी योजना

जंक्शन से 14.40 किलोमीटर दूर कुल 250 करोड़ की लागत से जगदीशपुर के निकट भागलपुर न्यू स्टेशन भी बनाने की तैयारी है. अभी लोहिया पुल स्टेशन के मुख्य प्रवेश गेट के पास ही उतरता है. ट्रेनों के आने के समय भीड़ बढ़ने से आवागमन की समस्या होती है और जाम लग जाता है. विकास कार्यों के लिए सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाएगा. भागलपुर जंक्शन को विकसित करने की योजना के डीपीआर को स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड भेजा गया है और मंजूरी मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Jail: अब कैदियों से काम लेगी सरकार, बदले में मिलेगी उचित मजदूरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version