गाड़ी नंबर और रूट
इस स्पेशल ट्रेन नंबर 03147 और 03148 है. ट्रेन नंबर 03147 देवघर से सुबह 11:30 बजे खुलती है और दोपहर 2:50 बजे भागलपुर पहुंचती है. इस दौरान यह ट्रेन चांदन में 11:45 बजे, कटोरिया में 12:01 बजे, खरजौसा में 12:13 बजे, बांका में 12:40 बजे, मुरहारा में 12:52 बजे, बाराहाट में 01:13 बजे, धौनी में 01:36 बजे और टेकानी में 01:57 रूकती है.
वापसी में ट्रेन नंबर 03148 भागलपुर से दोपहर 3:30 बजे रवाना होती है और 03:52 बजे टेकानी, 04:25 बजे धौनी, 04:46 बजे बाराहाट, 05:08 बजे मुरहारा, और 05:40 बजे बांका होते हुए शाम 7:30 बजे देवघर पहुंचती है. रेलवे के इस फैसले से श्रद्धालु यात्रियों और आम यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. यह ट्रेन झारखंड और बिहार के बीच यात्री यातायात को सहज बनाने में अहम भूमिका निभा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: अनंत सिंह हुए रिहा, MP- MLA कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनाया निर्णय, खिलाफ में नहीं मिला कोई सबूत