Governor in Bhagalpur: भागलपुर में दीक्षांत समारोह के दौरान हंगामा, छात्र ने राज्यपाल के सामने फेंके पर्चे

Governor in Bhagalpur: विरोध करने वाले छात्र की पहचान आईआरपीएम विभाग के आलोक राज के रूप में हुई है. राज्यपाल के सामने हुए इस प्रदर्शन के बाद पुलिसकर्मियों ने छात्र को खींच कर कार्यक्रम स्थल से बाहर किया और समारोह के समाप्त होने तक हिरासत में रखा.

By Ashish Jha | April 25, 2025 12:14 PM
an image

Governor in Bhagalpur: भागलपुर. ऋषव/ आरफीन. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के दीक्षांत समारोह में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक छात्र ने राज्यपाल के सामने पर्चे फेंक कर विरोध जताया. विरोध करने वाले छात्र की पहचान आईआरपीएम विभाग के आलोक राज के रूप में हुई है. राज्यपाल के सामने हुए इस प्रदर्शन के बाद पुलिसकर्मियों ने छात्र को खींच कर कार्यक्रम स्थल से बाहर किया और समारोह के समाप्त होने तक हिरासत में रखा.

छात्रावास में आधाभूत सुविधाओं का अभाव

आलोक राज ने अपने विभाग और एससी छात्रावास में व्याप्त पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई की गंभीर समस्याओं को लेकर आवाज़ बुलंद की. आलोक राज ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि विभाग में ना शुद्ध पेयजल उपलब्ध है और ना ही उपयोग लायक शौचालय. इससे खासकर छात्राओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. एससी छात्रावास की स्थिति भी बदतर है. छात्रावास परिसर गंदे नाले के पानी में डूबा है, जिससे रहना मुश्किल हो गया है. छात्र ने बताया कि वो लोग कई बार शिकायत और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है.

तत्काल मरम्मत का आश्वासन भी नहीं हुआ पूरा

बताया गया कि कुलपति प्रो. जवारहर ने दिसंबर 2024 में खुद विभाग का निरीक्षण किया था. उस समय छात्रों ने आरओ सिस्टम की खराबी और भवन की जर्जर स्थिति की जानकारी दी थी. कुलपति ने तत्काल मरम्मत और नए भवन की बात कही थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. छात्रों ने मांग की है कि राज्यपाल स्वयं विभाग और छात्रावास का निरीक्षण करें. उन्होंने कहा कि वे कोई विलासिता नहीं बल्कि बुनियादी सुविधाएं और सम्मानजनक जीवन की मांग कर रहे हैं, जो किसी भी शैक्षणिक संस्थान में सामान्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए.

Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version