bhagalpur news.टीएमबीयू में स्नातक व पीजी की परीक्षा लंबित, सत्र नियमित करने में फिर पीछे

टीएमबीयू सत्र नियमित करने में फिर पीछे हो गया है. स्नातक व पीजी की परीक्षा लंबित है. बताया जा रहा है कि यूजी सत्र 2023-27 सेमेस्टर तीन की परीक्षा 28 से शुरू होगी

By ATUL KUMAR | April 18, 2025 12:53 AM
an image

भागलपुर टीएमबीयू सत्र नियमित करने में फिर पीछे हो गया है. स्नातक व पीजी की परीक्षा लंबित है. बताया जा रहा है कि यूजी सत्र 2023-27 सेमेस्टर तीन की परीक्षा 28 से शुरू होगी. जबकि विवि से पूर्व में जारी कैलेंडर के अनुसार स्नातक सेमेस्टर चार की परीक्षा हो जानी थी. इसी तरह पीजी सत्र 2023-25 सेमेस्टर तीन परीक्षा हो चुकी है. रिजल्ट का इंतजार है. इसी सत्र के सेमेस्टर चार की परीक्षा हो जानी चाहिए. हालांकि, विवि के परीक्षा नियंत्रक का दावा है कि जल्द ही लंबित परीक्षा लेकर सत्र नियमित करने में संभव प्रयास किया जायेगा.

स्नातक पार्ट टू के छात्रों को नहीं मिला अंकपत्र

विवि में ओल्ड कोर्स स्नातक सत्र 2021-2024 पार्ट टू का रिजल्ट आने से एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन आर्ट्स संकाय के छात्रों को अबतक अंकपत्र नहीं दिया गया है. यही हाल स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट टू का भी है. केवल आर्ट्स के छात्रों को अंकपत्र नहीं दिया गया है. जबकि साइंस व कॉमर्स के छात्रों को अंकपत्र मिल चुका है. आर्ट्स के छात्र-छात्राएं अंकपत्र को लेकर विवि का बार-बार चक्कर लगा रहे हैं.

प्रोविजनल के लिए विद्यार्थी परेशान

विवि के परीक्षा विभाग का छोटा व बड़ा प्रिंटर करीब 15 दिनों से खराब है. ऐसे में अंकपत्र व प्रोविजनल नहीं निकल पा रहा है. वहीं इसके लिए छात्र-छात्राएं विवि का चक्कर लगा रहे हैं. विभाग से बताया गया कि प्रिंटर खराब रहने से परेशानी आ रही है. उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि मामले को लेकर संबंधित अधिकारी के समक्ष फाइल बढ़ायी गयी है. कहा कि छात्रों का अत्यधिक दबाव है. प्रिंटर की व्यवस्था करायी जाये.

– डॉ कृष्ण कुमार, परीक्षा नियंत्रक, टीएमबीयू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version