संवाददाता, भागलपुरटीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक कृष्ण कुमार ने स्नातक सत्र 2023-27 के सेमेस्टर-3 की परीक्षा का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया. सीबीसीएस के तहत एमजेसी, एमआईसी और एमडीसी के पेपर 28 अप्रैल से 8 मई तक आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से पांच बजे तक आयोजित होगी. अधिसूचना के अनुसार विषयों को चार ग्रुपों ए, बी, सी और डी में बांटा गया है.
ग्रुप ए:
ग्रुप बी:
इतिहास, अर्थशास्त्र, संस्कृत, प्राचीन भारतीय इतिहास, भूगोल, संगीत, अंगिका
ग्रुप सी:
भौतिकी, रसायन, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, सांख्यिकी, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, आईआरपीएम
ग्रुप डी:
एमजेसी-3
28 अप्रैल – प्रथम पाली: ग्रुप ए, द्वितीय पाली: ग्रुप बी29 अप्रैल – प्रथम पाली: ग्रुप सी, द्वितीय पाली: ग्रुप डी
एमजेसी-4
30 अप्रैल – ग्रुप ए और ग्रुप बी2 मई – ग्रुप सी और ग्रुप डी
एमआईसी-3
3 मई – ग्रुप ए और ग्रुप बी5 मई – ग्रुप सी और ग्रुप डी
एमडीसी-3
7 मई – ग्रुप ए और ग्रुप बी8 मई – ग्रुप सी और ग्रुप डी
ओएमएसपी और आईएफएफ सेमेस्टर एक की परीक्षा 28 अप्रैल सेसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (ओएमएसपी) और इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरीज (आईएफएफ) सेमेस्टर- एक (सत्र 2024-27) की परीक्षा तिथि और फार्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. बिना विलंब शुल्क फार्म 15 से 17 अप्रैल और विलंब शुल्क के साथ 19 से 21 अप्रैल तक भर सकते हैं. परीक्षा केंद्र पीजी पर्सियन विभाग रहेगा. सभी परीक्षाएं पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक होंगी.
परीक्षा कार्यक्रम – ओएमएसपी सेमेस्टर वन
5 मई – कम्यूनिकेशन एंड बिजनेस करेसपॉन्डेंस
आईएफएफ सेमेस्टर वन
30 अप्रैल – एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी ऑफ फिश2 मई – फिश इकोलॉजी एंड अडेप्शन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है