वहीं, अभ्यर्थी कृष्ण बिहारी गर्ग ने कहा कि उनका शैक्षणिक प्रदर्शन सूचकांक 76 था. चार अंक इंटरव्यू के जुड़े, ताे कुल अंक 80 हाेना चाहिए था. जबकि एक अन्य चयनित अभ्यर्थी के बारे में गर्ग ने दावा किया कि उसका शैक्षणिक प्रदर्शन सूचकांक 65 ही था, तो इंटरव्यू में उसे पूरे 15 अंक दिया गया. गर्ग ने कहा कि अगर इंटरव्यू में 15 अंक दिया गया है, तो जांच का विषय है.
संबंधित खबर
और खबरें