टीएमबीयू के अतिथि शिक्षक संघ ने शुक्रवार को सेवा विस्तार की मांग पर कुलपति आवास के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद कुलसचवि डॉ रामाशीष पूर्वे वार्ता के लिए पहुंचे. वार्ता में तय हुआ कि पहले से कार्यरत अतिथि शिक्षकों के सेवा विस्तार की अधिसूचना 30 जून को जारी की जायेगी. बता दें कि विवि चाहता था कि दो जुलाई को अधिसूचना जारी हो, लेकिन विरोध प्रदर्शन के बाद आखिरकार 30 जून की तिथि तय हुई. वहीं राजभवन ने गुरुवार को अतिथि शिक्षकों के मई में समाप्त हुए कांट्रैक्ट को रिन्युअल की अनुमति दी थी. बावजूद विवि ने इससे संबंधित पत्र जारी नहीं किया. अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद ने बताया कि राजभवन की अनुमति के बावजूद विवि स्थिति को स्पष्ट नहीं कर रहा था. कुलसचिव ने कहा कि चयन समिति की बैठक 30 जून काे होगी. वहीं कांट्रैक्ट दाे जुलाई से रिन्युअल करेंगे. जब संघ ने आपत्ति दर्ज की तो दोनों कार्य 30 जून को ही करने का लिखित आश्वासन दिया गया. यह निर्णय कुलसचिव ने कुलपति प्रो जवाहरलाल से बात कर लिया है. विलंब के कारण अतिथि शिक्षक 21 जून से ही कक्षा नहीं ले रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें