bhagalpur news. 30 जून को अतिथि शिक्षकों को सेवा विस्तार मिलेगा

टीएमबीयू के अतिथि शिक्षक संघ ने शुक्रवार को सेवा विस्तार की मांग पर कुलपति आवास के सामने धरना-प्रदर्शन किया.

By ATUL KUMAR | June 28, 2025 1:16 AM
feature

टीएमबीयू के अतिथि शिक्षक संघ ने शुक्रवार को सेवा विस्तार की मांग पर कुलपति आवास के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद कुलसचवि डॉ रामाशीष पूर्वे वार्ता के लिए पहुंचे. वार्ता में तय हुआ कि पहले से कार्यरत अतिथि शिक्षकों के सेवा विस्तार की अधिसूचना 30 जून को जारी की जायेगी. बता दें कि विवि चाहता था कि दो जुलाई को अधिसूचना जारी हो, लेकिन विरोध प्रदर्शन के बाद आखिरकार 30 जून की तिथि तय हुई. वहीं राजभवन ने गुरुवार को अतिथि शिक्षकों के मई में समाप्त हुए कांट्रैक्ट को रिन्युअल की अनुमति दी थी. बावजूद विवि ने इससे संबंधित पत्र जारी नहीं किया. अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद ने बताया कि राजभवन की अनुमति के बावजूद विवि स्थिति को स्पष्ट नहीं कर रहा था. कुलसचिव ने कहा कि चयन समिति की बैठक 30 जून काे होगी. वहीं कांट्रैक्ट दाे जुलाई से रिन्युअल करेंगे. जब संघ ने आपत्ति दर्ज की तो दोनों कार्य 30 जून को ही करने का लिखित आश्वासन दिया गया. यह निर्णय कुलसचिव ने कुलपति प्रो जवाहरलाल से बात कर लिया है. विलंब के कारण अतिथि शिक्षक 21 जून से ही कक्षा नहीं ले रहे हैं.

धरना प्रदर्शन में डॉ अरुण पासवान, डॉ अजीत कुमार सोनू, डॉ पवन कुमार जायसवाल, डॉ आलोक कुमार, डॉ सर्पराज रामानंद सागर, डॉ आदित्य नारायण, डॉ धरेंद्र कुमार, डॉ रामजी पासवान, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ आलोका कुमारी, डॉ बीबी नूरजहां, डॉ किरण कुमारी, डॉ ऋतु कुमारी, डॉ अनुज रानी, डॉ चंदन कुमार, डॉ स्मिता कुमारी, डॉ संजीव कुमार, डॉ संतोष तिवारी, डॉ प्रियतम कुमार, डॉ आरती वर्मा, डॉ रविशंकर, निधि कुमारी, डॉ टीना ट्विंकल, डॉ श्वेता रानी, डॉ आनंद सौमित्र, डॉ चंदा कुमारी समेत दर्जनों अतिथि शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version