bhagalpur news.सिल्क सिटी में हनुमान जयंती पर विविध आयोजन, हनुमान मंदिरों व अन्य स्थानों पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
भागलपुर में हनुमान जयंती मनायी गयी.
By KALI KINKER MISHRA | April 12, 2025 10:22 PM
वरीय संवाददाता, भागलपुरजिले के विभिन्न स्थानों पर शनिवार को हनुमान जयंती मनायी गयी. इसे लेकर सिल्क सिटी के सभी हनुमान मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. कहीं हनुमान चालीसा का पाठ, तो कहीं प्रसाद वितरण व जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया.
बूढ़ानाथ मंदिर में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ
नया बाजार चौक समीप चमत्कारी हनुमान मंदिर में मना जन्मोत्सव
जदयू के राष्ट्रीय सचिव सह राकेश ओझा के संचालन में महानगर जदयू कार्यालय नयाबाजार के सामने चमत्कारी हनुमान मंदिर परिसर में हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया. संध्या 6:00 बजे आरती का कार्यक्रम हुआ. इसके बाद भोग का वितरण किया गया. खरमनचक स्थित लक्खी बाबू बगीचा समीप विशेष पूजन व भंडारा का आयोजन हुआ. आयोजन का संचालन बूढ़ानाथ भक्त मंडल के पदाधिकारी नितिन भुवानिका ने किया.
दही टोला लेन में हुआ प्रसाद का वितरण
राणी सती मंदिर में हुआ भव्य शृंगार
दादी जी सेवा समिति की ओर से चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में हनुमान दरबार का भव्य शृंगार किया गया. प्रात: गंगा जल, गुलाब जल से अभिषेक कर सिंदूर से लेप लगाया गया. इसके बाद विविध व्यंजनों का भोग लगाया गया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अनिल खेतान, महामंत्री ओमप्रकाश कानोडिया, मनोज चुड़ीवाला आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .