Bhagalpur news सेंट जोसफ पकड़तल्ला का हर्षल 98.4 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बना

सेंट जोसफ स्कूल पकड़तल्ला आइसीएसइ बोर्ड के 10वीं कक्षा में हर्षल कुमार 98.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बना.

By JITENDRA TOMAR | May 1, 2025 1:30 AM
feature

कहलगांव सेंट जोसफ स्कूल पकड़तल्ला आइसीएसइ बोर्ड के 10वीं कक्षा में 132 में 132 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. स्कूल के फादर बोनीफेस मरांडी ने बताया कि हर्षल कुमार 98.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बना. दूसरे स्थान पर अनन्या वैभव को 97 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर रक्षित राज को 96.6 प्रतिशत अंक मिला है. इसकेेे अलावा आलोक ज्योत सिंह 95.6, आयुष कुमार यादव 95, सोनाक्षी कुमारी 94.8, अदिति कुमारी 94.2, अनन्या प्रिया और जूही कुमारी 90.8 व आकाश कुमार ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत से अधिक 10 छात्रों को, 80 प्रतिशत से ज्यादा 33 छात्रों, 70 प्रतिशत से ज्यादा 36 छात्रों, 60 प्रतिशत से ज्यादा 40 तथा द्वितीय श्रेणी में 12 छात्र व तृतीय श्रेणी में एक छात्र उत्तीर्ण हुआ है. सेंट जोसेफ स्कूल की प्लस टू की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में तन्वी चौधरी ने 94.3 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रही, दूसरे स्थान पर श्रुति भुवानिया 92.5 प्रतिशत अंक मिला है. कॉमर्स स्ट्रीम में आयुष कुमार चौबे 68.3. प्रतिशत अंक लाकर टॉपर रहा तथा कला में आदित्य कुमार 93.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रहे. तीनों स्ट्रीम में 15 छात्रों में सभी छात्रों ने सफलता पायी है.

आइआइटीयन बन देश सेवा करना चाहता है रक्षित

जगदीशपुर में लाइब्रेरी का उद्घाटन

जगदीशपुर षष्टम् वित्त आयोग के तहत जगदीशपुर में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है. उद्घाटन बीडीओ रघुनंदन आनंद ने किया. मौके पर सीओ नागेन्द्र कुमार, बीपीआरओ प्रियांशु राज, मुखिया लालमती देवी, पूर्व मुखिया घनश्याम मंडल, भारती भूषण झा, भरोसी तांती, विनोदानंद झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. मौके पर मुखिया लालमती देवी ने बताया कि लाइब्रेरी में करीब दो लाख की पुस्तकें व तीन लाख के फर्नीचर लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि आगे पंचायत के अन्य तीनों गांव में लाइब्रेरी खोलने की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version