कहलगांव सेंट जोसफ स्कूल पकड़तल्ला आइसीएसइ बोर्ड के 10वीं कक्षा में 132 में 132 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. स्कूल के फादर बोनीफेस मरांडी ने बताया कि हर्षल कुमार 98.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बना. दूसरे स्थान पर अनन्या वैभव को 97 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर रक्षित राज को 96.6 प्रतिशत अंक मिला है. इसकेेे अलावा आलोक ज्योत सिंह 95.6, आयुष कुमार यादव 95, सोनाक्षी कुमारी 94.8, अदिति कुमारी 94.2, अनन्या प्रिया और जूही कुमारी 90.8 व आकाश कुमार ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत से अधिक 10 छात्रों को, 80 प्रतिशत से ज्यादा 33 छात्रों, 70 प्रतिशत से ज्यादा 36 छात्रों, 60 प्रतिशत से ज्यादा 40 तथा द्वितीय श्रेणी में 12 छात्र व तृतीय श्रेणी में एक छात्र उत्तीर्ण हुआ है. सेंट जोसेफ स्कूल की प्लस टू की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में तन्वी चौधरी ने 94.3 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रही, दूसरे स्थान पर श्रुति भुवानिया 92.5 प्रतिशत अंक मिला है. कॉमर्स स्ट्रीम में आयुष कुमार चौबे 68.3. प्रतिशत अंक लाकर टॉपर रहा तथा कला में आदित्य कुमार 93.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रहे. तीनों स्ट्रीम में 15 छात्रों में सभी छात्रों ने सफलता पायी है.
संबंधित खबर
और खबरें