सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा प्रातः 7:00 बजे नवगछिया रेलवे स्टेशन पर खाटू वाले श्याम की आलोकित छवि बाबा श्याम के शीश का स्वागत किया गया. उसके बाद ढोल नगाड़े गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण कर संजय खेमका के घर पर शीश रखा गया. इस नगर भ्रमण कार्यक्रम में सभी श्याम प्रेमी शामिल थे. श्याम के नाम का उद्घोष कर रहे थे. संध्या 7:00 से भजन संध्या का कार्यक्रम संजय खेमका के निवास पर किया गया. यह शीश सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा स्थायी रूप से लाया गया है जो सांवरिया सरकार नवगछिया के पास यह शीश स्थायी रूप से रहेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में सांवरिया सरकार के सभी मेंबर लगे हुए थे.
संबंधित खबर
और खबरें