Bhagalpur news प्रधान शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

बीपीएससी से चयनित प्रधान शिक्षकों को बीआरसी कार्यालय में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.

By JITENDRA TOMAR | July 20, 2025 11:33 PM
an image

बीपीएससी से चयनित प्रधान शिक्षकों को बीआरसी कार्यालय में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कुल 50 प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. नियुक्ति पत्र पाने वालों में कुल 36 पुरुष शिक्षक व 14 महिला शिक्षिका शामिल हैं. बीइओ ने बताया कि जगदीशपुर प्रखंड में रिक्त प्रधान शिक्षकों के कुल 54 पदों में 50 को नियुक्ति पत्र दिया गया है. सभी को 21 जुलाई से 26 जुलाई तक आवंटित विद्यालय में योगदान करना है. नियुक्ति पत्र पाकर चयनित शिक्षकों में उत्साह का माहौल है. प्रधान शिक्षक बने श्रवण रजक, चंदन कुमार, दिवाकर चौधरी, अमृता कुमारी सहित कई शिक्षकों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ और गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे.

नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

वित्तरहित शिक्षक काला बिल्ला लगा आज करेंगे विरोध

वित्तरहित शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर 23 जुलाई को पटना के गर्दनीबाग में महाधरना देंगे. भागलपुर और बांका जिले के वित्तरहित शिक्षक और कर्मचारी शामिल होंगे. संघ के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी वित्तरहित कॉलेज में सोमवार को सभी शिक्षक और कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. इसके बाद पटना पहुंच कर महाधरना में भाग लेंगे. यह प्रदर्शन महासंघ की ओर से जारी मांग पत्र के समर्थन में किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version