बीपीएससी से चयनित प्रधान शिक्षकों को बीआरसी कार्यालय में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कुल 50 प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. नियुक्ति पत्र पाने वालों में कुल 36 पुरुष शिक्षक व 14 महिला शिक्षिका शामिल हैं. बीइओ ने बताया कि जगदीशपुर प्रखंड में रिक्त प्रधान शिक्षकों के कुल 54 पदों में 50 को नियुक्ति पत्र दिया गया है. सभी को 21 जुलाई से 26 जुलाई तक आवंटित विद्यालय में योगदान करना है. नियुक्ति पत्र पाकर चयनित शिक्षकों में उत्साह का माहौल है. प्रधान शिक्षक बने श्रवण रजक, चंदन कुमार, दिवाकर चौधरी, अमृता कुमारी सहित कई शिक्षकों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ और गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें