Bhagalpur news हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रायपुर का किया मूल्यांकन

नारायणपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह आष्युमान आरोग्य मंदिर रायपुर का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस ) का राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने सात पैकेज का मूल्यांकन किया.

By JITENDRA TOMAR | April 24, 2025 11:32 PM
feature

नारायणपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह आष्युमान आरोग्य मंदिर रायपुर का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस ) का राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने सात पैकेज का मूल्यांकन किया. टीम में डीसीएम मनीष लाल व एचएम सुनील कुमार चौधरी शामिल थे. उनके सहयोग में जिलास्तरीय टीम के डीपीसी सन्नी कुमार सेठ, बीएचएम आतीष कुमार, एमओआइसी डाॅ विनोद कुमार सहित अन्य ने सहयोग किया. स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान ने बताया कि टीम ने गर्भवती महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं, दवाई की उपलब्धता, समग्र स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, औषधीय पौधे का रखरखाव, परिसर की साफ-सफाई, रोगी केंद्रित स्वास्थ्य मानकों की उपलब्ध सुविधा सहित अन्य बिंदुओं की गहनता से मूल्यांकन किया.

टीम ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर जताया संतोष

एसएसपी ने कहलगांव अनुमंडल के सभी थानों के कांडों की समीक्षा की

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों के कांडों की समीक्षा की. पांच घंटे तक चले रिव्यू में कहलगांव एसडीपीओ वन के क्षेत्र कहलगांव, अंतीचक, एनटीपीसी, रसलपुर, सनोखर, घोघा, अमडंडा, सनहौला और एसडीपीओ टू के क्षेत्र पीरपैती, इसीपुर बाराहाट, शिवनारायणपुर, बुद्धूचक, एकचारी, बाखरपुर थानों के थानाध्यक्षों से बारी-बारी से हत्या, लूट,डकैती, बलात्कार जैसे संदिग्ध अपराधों आकाडों का अवलोकन किया. कांडों की समीक्षा करते डिस्पोजल करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर कांड के रिव्यु के दौरान एसडीपीओ वन कल्याण आनंद और एसडीपीओ टू अर्जुन गुप्ता अपने-अपने थाना क्षेत्र के थानाध्यक्षों के साथ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version