Health Centres: भागलपुर. बिहार में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. बिहार के जिलों में अस्पतालों का जाल बिछाया जा रहा है. गांव के लोगों को अब शहर जाने की मजबूरी नहीं रहेगी, उन्हें प्रखंड स्तर पर ही स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. सरकार ने जिले के पांच प्रखंडों में 22 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण करने का फैसला किया है. स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक प्रखंड अस्पताल में बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है. ताकि गांव में रहने वाले लोगों को मामूली रोग का इलाज कराने लिए शहर नहीं आना पड़े. उन्हें वहीं बेहतर चिकित्सा सुविधा, जांच व दवा उपलब्ध हो जाए. प्रखंडों में बेहतर इलाज की सुविधा मिलने से शहरी अस्पतालों का लोड घटेगा.
संबंधित खबर
और खबरें