भागलपुर में बिछेगा अस्पतालों का जाल, पांच प्रखंडों में खुलेंगे 22 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

Health Centres: भागलपुर की 30 लाख आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. यही नहीं उन्हें शहर आकर इलाज कराने के झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी. प्रखंडों में बेहतर इलाज की सुविधा मिलने से शहरी अस्पतालों का लोड घटेगा.

By Ashish Jha | April 7, 2025 10:06 AM
an image

Health Centres: भागलपुर. बिहार में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. बिहार के जिलों में अस्पतालों का जाल बिछाया जा रहा है. गांव के लोगों को अब शहर जाने की मजबूरी नहीं रहेगी, उन्हें प्रखंड स्तर पर ही स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. सरकार ने जिले के पांच प्रखंडों में 22 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण करने का फैसला किया है. स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक प्रखंड अस्पताल में बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है. ताकि गांव में रहने वाले लोगों को मामूली रोग का इलाज कराने लिए शहर नहीं आना पड़े. उन्हें वहीं बेहतर चिकित्सा सुविधा, जांच व दवा उपलब्ध हो जाए. प्रखंडों में बेहतर इलाज की सुविधा मिलने से शहरी अस्पतालों का लोड घटेगा.

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का होगा अपना भवन

राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के बाद बिहार सरकार की एजेंसी बीएमएसआइसीएल जल्द निर्माण कार्य शुरू करने जा रही है. जहां-जहां जमीन की समस्या थी उसका भी समाधान कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक प्रखंड अस्पताल में बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है. राज्य स्वास्थ्य समिति एवं बीएमएसआइसीएल ने उन प्रखंडों की सूची जारी कर दी है जहां सेंटर का निर्माण होना है. ऐसे में संभावना है सभी जगह जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाए. इस सेंटर में जांच घर, ओपीडी, टीकाकरण सेंटर समेत अन्य सुविधा के लिए अलग से व्यवस्था होगी.

इन प्रखंडों में बनेंगे सेंटर

भागलपुर जिले के नाथनगर के कोला जगदीशपुर, मनोहरपुर, शाहपुर, अमडर, सुल्तानपुर भिट्टी, इब्राहिमपुर, बिहपुर के मीराचक मिल्की, लत्तीपुर, गौरीपुर, खैरपुर, सिंहकुंड, जयपुर चोहर में भवन बनाए जाएंगे. कहलगांव के कासिल, तरचा, बारोहिया, प्रस्सतडीह व छोटी नाकी, सुल्तानगंज में वकचापुर, हाटियोक, नारायणपुर तरीथा और दौलतपुर में भी भवन निर्माण आरंभ होगा. पीरपैती के फौजदारी में एक सेंटर का निर्माण होगा. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को अपना भवन हो, इसका प्रयास तीन साल से चल रहा था. प्रत्येक प्रखंड में इस सेंटर के लिए भवन का निर्माण होना है. एक सेंटर निर्माण पर 55 लाख रुपये खर्च होंगे. इस राशि की अनुमति भी विभाग से मिल चुकी है.

Also Read: Bihar Land Survey: सरकारी कार्यालय से गायब हो रहा खतियान , बंदोबस्ती कैसे दिखाएं रैयत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version