Bhagalpur news स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण

गोपालपुर अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर डिमहा का बांका जिले से स्वास्थ्य विभाग की उच्चस्तरीय टीम ने निरीक्षण किया.

By JITENDRA TOMAR | April 25, 2025 12:02 AM
feature

गोपालपुर अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर डिमहा का बांका जिले से स्वास्थ्य विभाग की उच्चस्तरीय टीम ने निरीक्षण किया. टीम में बांका सदर अस्पताल के मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट कम्युनिकेशन मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर सहित कई प्रमुख अधिकारी शामिल थे. मौके पर गोपालपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हेल्थ मैनेजर, सामुदायिक उत्प्रेरक, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर,सहायक नर्स मिडवाइफ व स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति देखी गयी. टीम ने डिमहा में संचालित सेवाओं, रिकॉर्ड संधारण, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं एवं बुनियादी ढांचे का गहन निरीक्षण किया. स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत कर गुणवत्ता सुधार के लिए आवश्यक सुझाव दिये. यह निरीक्षण स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है. पत्रकार पर जानलेवा हमला, मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी स्वतंत्र पत्रकार अमरपुर के रौशन सनगही पर बुधवार की देर शाम जानलेवा हमला हुआ. हमले में पत्रकार बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी का बिहपुर पीएचसी में इलाज करवाया गया. मां कल्याणी देवी ने बताया कि हमला पड़ोस के ही पिता-पुत्र व मां ने मिलकर किया था. हमले में पत्रकार की मां को भी चोट आयी है. हमले क्रम में उनसे 30 हजार रुपये लूट लिया गया व जान से मारने की धमकी दी गयी. मां ने बिहपुर थाने में आवेदन दिया. बिहपुर थाना प्रभारी ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. पूर्व में भी पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैंकर्स के साथ बैठक इस साल का द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत कहलगांव में 10 मई को लगेगा. अवर न्यायाधीश प्रथम सह अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने अनुमंडल के सभी राष्ट्रीय बैंक के सभी शाखा प्रबंधक व बीएसएनएल के पदाधिकारी के साथ तैयारी को लेकर बैठक की. कहा कि पक्षकारों को थाने से नोटिस भेजी जा रही है. अब तक 2200 नोटिस का तामिला किया गया है. आम जन मानस के बैंक लोन सहित अन्य पूर्व विवाद वादों का निबटारा होगा. पंचायत स्तर पर हाट बाजार और ई रिक्शा से प्रचार करने को बैंकर्स को निर्देश दिया गया. लोक अदालत में लोगों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क खोला जायेगा. प्राधिकार के अवर न्यायाधीश तृतीय तस्नीम कौशर ने बैंकरों से मामले के निष्पादन में लचीला रुख अपनाते हुए अधिक से अधिक मामलों में निष्पादन का निर्देश दिया. अध्यक्ष ने पोस्ट लिटिगेशन और न्यायालय में लंबित मनी सूट के निबटारे के लिए विशेष निर्देश दिया और कहा कि बैंकर प्री सिटिंग करते हुए निबटारे का प्रयास करे. न्यायाधीश तस्नीम कौशर ने कहा कि हर बार की भांति इस बार भी बेहतर काम करने वाले बैंकरों को जन सेवा का कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. बैठक की समाप्ति के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन प्राधिकार के मनीष पांडे ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version