शाहकुंड-अकबनगर स्टेट हाइवे जानीपुर मोड़ के समीप गुरुवार की शाम तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होने से बाइक भैस से टकरा गयी. इस घटना में कसवा खेरही गांव प्रोजेक्ट स्कूल के विनोद कुमार का पुत्र उत्कर्ष कुमार (24) की मौत हो गयी. जख्मी छात्र को परिजन अस्पताल ले गये, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना में छात्र की बहन श्यामली कुमारी जख्मी हुई है. उसका उपचार सीएचसी में हुआ. परिजनों के अनुसार छात्र उत्कर्ष बहन के साथ बाइक से नाथनगर आवास पर जा रहा था. बाइक भैंस से टकरा अनियंत्रित हो पलट गयी. उत्कर्ष दो बहनों में सबसे छोटा था और पिता का इकलौता पुत्र था.उत्कर्ष ने जालंधर से बीबीए की पढ़ाई कर घर पर रहता था. छात्र के पिता स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त कर्मी हैं. उत्कर्ष की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें