bhagalpur news. कचहरी रोड पर अब सास-दामाद के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा

घर से भाग कर प्रेम विवाह करने वाले एक युवक और उसकी सास कचहरी रोड पर आमने सामने आ गये

By ATUL KUMAR | April 25, 2025 1:02 AM
an image

भागलपुर. घर से भाग कर प्रेम विवाह करने वाले एक युवक और उसकी सास कचहरी रोड पर आमने सामने आ गये. यह देखते ही सास ने अपने दामाद को भला बुरा कहने लगी. यह देख युवक ने भी अपनी सास को भला बुरा सुनाना शुरू कर दिया. देखते ही दोनों के बीच धक्का-मुक्की भी शुरू हो गयी. महिला ने अपने दामाद पर उनकी बेटी को बहला फुसला कर अगवा करने का आरोप लगाया. वहीं युवक भी कहा कि वे लोग बालिग हैं और उन दाेनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. मौके पर मौजूद कुछ परिजनों और अन्य लोगों द्वारा मामले को शांत कराया गया.

पुलिस अभिरक्षा से विधि विरुद्ध बालक फरार

तिलकामांझी और जोगसर थाना क्षेत्र से टोटो चोरी, केस दर्ज

भागलपुर. शहरी क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाओं के बाद अब टोटो चोरी की घटनाओं ने तूल पकड़ लिया है. नाथनगर के बैरिया के रहने वाले मयंक कुमार मंडल ने विगत 23 अप्रैल को कचहरी परिसर स्थित होटल युवराज के पास से चोरी हुई उनकी टोटो को लेकर जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. वहीं सबौर के आर्य टोला के रहने वाले चंदन कुमार कुशवाहा ने तिलकामांझी थाना में आवेदन देकर 21 अप्रैल को तिलकामांझी हटिया रोड स्थित एक क्लिनिक के बाहर से उनकी टोटो चोरी किये जाने की शिकायत दर्ज करायी है.

मारपीट के मामले में महिला ने दर्ज कराया केस

शादी के बाद 30 सालों तक प्रताड़ित करने का आरोप

भागलपुर. नाथनगर के राघोपुर की रहने वाली मीरा देवी उर्फ जयमाला देवी ने अपने ससुराल वालों के विरुद्ध प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. महिला थाना को दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि उनकी शादी 30 साल पूर्व मुंगेर जिला के नयारामनगर स्थित चमनगढ़ निवासी असेश्वर पासवान से हुई थी. शादी के बाद से ही उनके पति और ससुराल के लोग प्रताड़ित कर रहे थे. पर वह सहती रही. इसके बाद जब उनकी बेटी हुई तो पति और ससुराल वालों ने उनकी बेटी की परवरिश पर भी ध्यान नहीं दिया. मां-बेटी दोनों को प्रताड़ित करते रहे. जब उनकी बेटी 19 साल की हुई तो वह प्रेम विवाह कर अपने पति के साथ रहने लगी. अब पिछले पांच सालों से वह अपनी बेटी-दामाद के भरोसे अपना जीवन बसर अपने मायके में कर रही है. आवेदिका ने बताया कि उनके पति का अवैध संंबंध उनकी भाभी के साथ है. इसी वजह से उनके साथ इस तरह की घटना हो रही है.विशेष अभियान में आठ गिरफ्तार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version