Bhagalpur news हाईवा ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, दो घायल

नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र एनएच-31 स्थित गोपी ढाबा के पास रविवार को एक तेज रफ्तार हाईवा ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By JITENDRA TOMAR | June 22, 2025 11:24 PM
an image

नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र एनएच-31 स्थित गोपी ढाबा के पास रविवार को एक तेज रफ्तार हाईवा ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकनपुर के रामेश्वर भगत का पुत्र ई रिक्शा चालक संजीव कुमार सहित दो लोग हैं. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने दोनों घायलों का उपचार कर गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईवा की रफ्तार काफी तेज थी. उसने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक के चेहरे व शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आयी. सवारी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घायल चालक संजीव के भाई राजीव कुमार ने बताया कि संजीव सुबह कुरसेला जाने के लिए निकला था. गोपी ढाबा के पास हाइवा ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हाईवा तथा ई-रिक्शा को जब्त कर लिया. हाईवा का चालक और उपचालक मौके से फरार हो गये.

शादी की नीयत से युवती का अपहरण, चार लोगों पर केस दर्ज

शाहकुंड कसवा खेरही गांव की एक नाबालिग युवती को शादी की नीयत से बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला थाना में दर्ज हुआ है. युवती की मां ने कसवा खेरही गांव के मुख्य आरोपित सूरज कुमार और फुलवरिया गांव के बमबम कुमार को मुख्य आरोपित और दोनों के पिता पांचू यादव व फोट्टी सिंह को आरोपित बनायी है. युवती 15 जून से गायब है और युवती की मां आरोपित के घर खोजबीन करसने गयी, तो आरोपितों ने गाली गलौज कर भगा दिया. युवती की मां ने युवती की बरामदगी और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले के जांच में जुटी है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version