नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र एनएच-31 स्थित गोपी ढाबा के पास रविवार को एक तेज रफ्तार हाईवा ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकनपुर के रामेश्वर भगत का पुत्र ई रिक्शा चालक संजीव कुमार सहित दो लोग हैं. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने दोनों घायलों का उपचार कर गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईवा की रफ्तार काफी तेज थी. उसने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक के चेहरे व शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आयी. सवारी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घायल चालक संजीव के भाई राजीव कुमार ने बताया कि संजीव सुबह कुरसेला जाने के लिए निकला था. गोपी ढाबा के पास हाइवा ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हाईवा तथा ई-रिक्शा को जब्त कर लिया. हाईवा का चालक और उपचालक मौके से फरार हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें