bgpagalpur news. होमगार्ड भर्ती : 17 मई से 14 जून तक 666 पदों के लिए टीएमबीयू स्टेडियम में होगी जांच परीक्षा

जिला समादेष्टा हरेंद्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि भागलपुर जिला के लिए गृह रक्षक के 666 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए 17 मई से 14 जून तक मारवाड़ी कॉलेज स्थित तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्टेडियम में स्वच्छ नामांकन के लिए दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा होगी.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 15, 2025 8:30 PM
feature

समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में गृह रक्षक शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा को लेकर गुरुवार को जिला दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व एसएसपी हृदय कांत ने प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफ किया. जिला समादेष्टा हरेंद्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि भागलपुर जिला के लिए गृह रक्षक के 666 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए 17 मई से 14 जून तक मारवाड़ी कॉलेज स्थित तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्टेडियम में स्वच्छ नामांकन के लिए दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा होगी. मारवाड़ी कॉलेज के स्टेडियम में डेमो भी हुआ, जहां सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के साथ उपस्थित थे. —————– परीक्षा के बारे में खास बातें —प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे से दौड़ प्रारंभ हो जायेगी. —प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रातः 4:00 बजे अपना प्रवेश पत्र, पहचान पत्र के साथ आना है. —17 मई को 700 अभ्यर्थी व 18 मई से प्रतिदिन 1,400 अभ्यर्थियों की जांच होगी. —अभ्यार्थियों को बैच-वार प्रवेश मिलेगा, जो क्रमशः 4:00, 4:30, 5:00 व 5:30 बजे होगा. —प्रत्येक अभ्यर्थियों के प्रवेश के समय प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उनके एडमिट कार्ड पर तिथि व फोटो देखकर ही प्रवेश देंगे. —प्रत्येक अभ्यर्थी को दौड़ के लिए अलग-अलग तिथि आवंटित की गयी है. —महिला व ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए 26, 27, 28 व 29 मई को दौड़ आयोजित होगी. —अभ्यर्थियों के पंजीकरण के बाद उन्हें जैकेट मिल जायेगा, जिसमें चिप लगा रहेगा, जैकेट मिलते ही अभ्यर्थी दौड़ना प्रारंभ कर देंगे. —चार राउंड पूरा होने के बाद ही वे रुकेंगे, दौड़ के बाद उनके सीने व ऊंचाई की माप ली जायेगी. —ऊंचाई की माप के बाद हाई जंप, लॉन्ग जंप व गोला फेंक जांच होगी. —प्रत्येक इवेंट से पहले उनका बायोमेट्रिक सत्यापन होगा. —दौड़ में लगे समय की जांच जैकेट में लगे चिप से आरएफआइडी तकनीकी से की जायेगी. —असफल अभ्यर्थियों से हस्ताक्षर करवा कर उनके एडमिट कार्ड पर क्रॉस कर दिया जायेगा. —जांच के दौरान अभ्यर्थी के साथ एक पुलिस हर जगह पेट पेपर के साथ जायेंगे. —दौड़ और हाई जंप के लिए चार-चार काउंटर और लॉन्ग जंप के लिए दो काउंटर बनाये गये हैं. —अभ्यर्थियों को 20 फीट की दूरी तक गोला फेंकना है. असफल होने पर उनको तीन मौके मिलेंगे. —सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश मारवाड़ी कॉलेज के निकास द्वार से होगा. ——————————– अभ्यर्थियों से विनम्रता से पेश आयेंगे पदाधिकारी : डीएम जिलाधिकारी ने कहा कि दक्षता जांच के दौरान पदाधिकारी व पुलिस बल अभ्यर्थियों के साथ विनम्रता से पेश आयेंगे. प्रवेश द्वार पर अनावश्यक भीड़ न रहे. अनावश्यक विलंब न हो. अभ्यर्थियों की जांच के लिए दो चिकित्सा दल सुबह 3:30 बजे से ही रहेंगे. अभ्यर्थियों के आकस्मिक इलाज के लिए मेडिकल टीम अलग से रहेगी. ऐसा देखा गया है कि दौड़ में सफल होने के लिए शक्ति वर्धक दवा लेकर भी कई अभ्यर्थी दौड़ लगाते हैं. इससे कभी-कभी किसी अभ्यर्थी की हड्डी में परेशानी, मांसपेशियों में खिंचाव हो जाता है. मेडिकल टीम इसके लिए तैयार रहेगी. 400 पदाधिकारी और पुलिस पर प्रतिनियुक्ति रहेंगे. चाय, नाश्ता और भोजन और पानी की व्यवस्था रखनी होगी. दौड़ स्थल पर चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगे रहेंगे. साउंड सिस्टम से लगातार घोषणाएं की जायेंगी. ——————- अभ्यर्थियों के बैठने के लिए बाहर रहेगी व्यवस्था : एसएसपी वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए बाहर बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि प्रवेश द्वार पर भीड़ नहीं लगे. सभी पुलिस बल व मजिस्ट्रेट को अपने ड्यूटी स्थल पर जाकर अपने कार्य को अच्छी तरह से समझ लेना होगा, ताकि जांच के दौरान कहीं भी अनावश्यक विलंब न हो सके. बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, के परीक्षित, अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह व कुंदन कुमार, सदर एसडीओ धनंजय कुमार, विधि व्यवस्था व यातायात डीएसपी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version