इस्माइलपुर थाना क्षेत्र कमलाकुंड गांव के दिवाकर यादव का पुत्र प्रिंस कुमार (22) ने बीती रात गले में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. प्रिंस भागलपुर में रह कर स्नातक (बीए) की पढ़ाई कर रहा था और वह सोमवार की शाम वह घर आया था. प्रिंस के माता-पिता ने उसे बार-बार घर आने से मना करते थे. भागलपुर में ही रह कर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की बात कहते थे. इसी को लेकर घर में कुछ कहासुनी हुई थी. प्रिंस ने अपनी मां पूनम देवी से कुछ रुपये भी मांगे थे. जब उसे रुपये नहीं मिले, तो वह मानसिक रूप से काफी आहत हुआ. सोमवार की रात प्रिंस ने अपने कमरे में रस्सी का फंदा बना कर गले में डाल आत्महत्या कर ली. मंगलवार की सुबह जब परिजन उसके कमरे में गये, तो देखा कि वह फांसी के फंदे से लटका है. घर में कोहराम मच गया.
संबंधित खबर
और खबरें