Muharram in Bhagalpur.हजरत हुसैन की याद में जंजीरी मातम कर खुद को किया लहूलुहान

भागलपुर में मुहर्रेम.

By KALI KINKER MISHRA | July 7, 2025 10:53 PM
an image

असानंदपुर बड़ा इमामबाड़ा से सोमवार को शिया समुदाय के लोगों ने अलम का जुलूस निकाला. जुलूस शाम लगभग पांच बजे शाहजंगी करबला मैदान पहुंचा और पहलाम के साथ संपन्न हुआ. सुबह करीब 11 बजे बड़ा इमामबाड़ा से अलम का जुलूस निकाला. करीब दोपहर एक बजे मुस्लिम हाई स्कूल के समीप पहुंचा. जुलूस में शामिल लोग नौहा खानी व मरसिया खानी पढ़ रहे थे. हजरत हुसैन के गम में लोग जंजीरी मातम कर खून से लहूलुहान हो गये थे. रास्ते में जगह-जगह जुलूस रोक कर तकरीर की जा रही थी. इसमें इमाम हुसैन व उनके शहीद हुए साथियों के बारे में बताया जा रहा था. जुलूस मुस्लिम हाई स्कूल समपार होते हुए मोहद्दीपुर हबीबपुर स्थित लल्लो मियां के इमामबाड़ा पहुंचा. वहां लोगों ने नौहा खानी पढ़ी और जंजीरी मातम किया. शाम पांच बजे जुलूस शाहजंगी करबला मैदान पहुंचा. मौके पर मौलाना नासिर हुसैन ने कहा कि यजीद ने इमाम हुसैन व 72 साथियों को शहीद कर इस्लाम को खत्म करने का प्रयास किया, लेकिन हजरत इमाम हुसैन अलैह सलाम ने अपने नाना जान हजरत पैगंबर साहब के दीन-ए-इस्लाम को कयामत तक के लिए बचा लिया. लोगों ने नम आंखों से पहलाम के अंत में अलविदा नौहा खानी अलविदा या हुसैन, अलविदा या हुसैन पढ़ी. नौहा खानी जावेद नकबी ,जीशान हुसैन, नायाब हुसैन, मोहम्मद, विक्टर ने किया. अलम के जुलूस में शहर के अलावा दूर-दराज से आये शिया समुदाय के लोगों ने भी शिरकत की. जिला शिया वक्फ कमेटी के सचिव जीजाह हुसैन ने शांतिपूर्ण तरीके से पहलाम होने पर जिला प्रशासन व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के सदस्यों को धन्यवाद दिया है.

जुलूस देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

अलम का जुलूस देखने के लिए शहर व दूर-दराज से आये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. मुस्लिम हाई स्कूल से लेकर शाहजंगी करबला मैदान तक सड़क के दोनों ओर लोगों से पटा था. जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सड़क के दोनों तरफ बिहार पुलिस के अधिकारी व जवान जुलूस के साथ चल रहे थे. जंजीरी मातम को देख हर कोई हैरत में था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version