Bihar Viral Wedding Card: मंडप में नहीं, शादी के कार्ड पर ही दुल्हन ने दूल्हे से मांग लिया ऐसा अनोखा आठवां वचन, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
Bihar Viral Wedding Card: भागलपुर की बेटी प्राची की इसी महीने में शादी होने वाली है और ऐसे में उन्होंने अपने होने वाले दूल्हे से एक आठवां वचन शादी के पहले ही मांग लिया है. यह वचन प्राची ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाकर मांगी है.दुल्हन के इस वचन को जो लोग भी पढ़ रहे हैं, वे उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
By Harshit Kumar | May 5, 2025 4:04 PM
Bihar Viral Wedding Card: आज तक आपने अपने किसी रिश्तेदार की शादी के कार्ड में केवल यह पढ़ा होगा कि हल्दी और मेहंदी की रस्म कब होगी और शादी किस मैरेज हॉल में होगी. लेकिन अब बिहार में शादी के कार्ड में कार्यक्रम की जानकारी के अलावा कुछ अनोखे और खास संदेश भी दिए जा रहे हैं. ऐसा ही एक शादी का कार्ड भागलपुर से चर्चा में है और काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन ने दूल्हे से शादी के सात वचनों के अलावा एक आठवां वचन मांगा है. इस वचन को पूरा करने का वादा दुल्हन ने शादी के मंडप में नहीं, बल्कि शादी के कार्ड पर ही छपवाकर मांगा है. दुल्हन के इस वचन को जो लोग भी पढ़ रहे हैं, वे उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
इस नियम का पालन करने का मांगा है वचन
जिस लड़की ने अपनी शादी में कार्ड में इस आठवें वचन का वादा दूल्हे से मांगा है, उसका नाम प्राची है.प्राची की शादी इसी महीने 10 मई को प्रज्ञान नाम के लड़के से होने वाली है. प्राची ने अपनी शादी के कार्ड में अपने होने वाले पति से यह वचन मांगा है कि वह सड़क सुरक्षा नियमों का पालन जरुर करेगा. कार्ड में लिखा गया है कि “आठवां वचन सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा हेतु”. इसके अलावा संस्कृत में इस वचन के अंतर्गत चार श्लोक लिखे गये हैं और उन श्लोकों का हिन्दी अर्थ भी समझाया गया है.
लिखे गये हैं ये सभी श्लोक
पहले श्लोक के जरिए यह वचन मांगा गया है कि “आप हमें वचन दीजिए कि जब भी वाहन चलाएंगे, यातायात के सारे नियमों को अपनाएंगे.” दूसरे श्लोक में यह वचन मांगा गया है कि ” मैं हेलमेट पहनूंगा और सीट बेल्ट लगाऊंगा.” तीसरे श्लोक में यह वचन मांगा गया है कि ” मैं सदैव गाड़ी को नियंत्रित रखूंगा, ओवरटेक नहीं करुंगा, या अत्यंत सावधानी से करुंगा.” चौथे श्लोक में यह वचन मांगा गया है कि “मैं मौबाइल को प्राथमिकता नहीं देकर सुरक्षा को प्राथमिकता दूंगा.”
इस कारण से दुल्हन ने मांगा यह वचन
शादी के कार्ड पर इस आठवें वचन को छपवाने वाली दुल्हन प्राची का कहना है कि वह आए दिन सड़क हादसे में मौत की खबरें सुनती है. ऐसे में उसने जागरुरकता लाने के लिए एक पहल की है, ताकि भविष्य में उसके परिवार के साथ ऐसी घटना नहीं हो. प्राची बताती हैं कि उनके पिता एक शिशु रोग विशेषज्ञ हैं और वह आए दिन सड़क हादसों में घायल हुए लोगों की जान बचाते हैं. पिता से प्रेरणा लेकर उन्होंने समाज में जागरुकता लाने का प्रयास किया है.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .