Bhagalpur news विधि व्यवस्था मोदीजी के अंदर, तो हमला क्यों हुआ

जगदीशपुर के बैजानी में आयोजित राजद के सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में पूर्व विधायक बीमा भारती के निशाने पर पीएम मोदी और भाजपा रही.

By JITENDRA TOMAR | May 9, 2025 1:04 AM
feature

जगदीशपुर के बैजानी में आयोजित राजद के सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में पूर्व विधायक बीमा भारती के निशाने पर पीएम मोदी और भाजपा रही. उन्होंने अपने संबोधन में पहलगाम हमले पर सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि जब देश की सारी विधि-व्यवस्था पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में, तो पहलगाम में हमला क्यों हुआ. जो लोग आतंकी हमले में मारे गये हैं उसमें मुस्लिम भी शामिल हैं. डबल इंजन की सरकार में कौन सा उद्योग और फैक्ट्री लगाये हैं जो हमारे बिहारी मजदूर दूसरे राज्य में पलायन करते हैं और मार खा कर बिहार लौटते हैं. न बेरोजगारी पर न पलायन पर चर्चा होती है.

आरएसएस के खिलाफ बांटी गयी किताब

सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यशाला की रूपरेखा तैयार

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय की ओर से घोषित राज्यव्यापी कार्यक्रम सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यशाला को सफल बनाने के लिए स्थानीय राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय आनंद निलय भवन एनएच-31 मकंदपुर चौक में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता राजद नवगछिया के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने की. बैठक में नवगछिया जिला संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 12 मई को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यशाला स्थानीय फौजी ढाबा महंत स्थान चौक एनएच-31 बिहपुर में प्रातः11:00 बजे से, 13 मई को गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र में होने वाली सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यशाला स्थानीय आनंद निलय भवन एनएच-31 मकंदपुर चौक में प्रातः 11:00 बजे से आरंभ होगी. सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यशाला में विधान सभा अन्तर्गत आने वाले सभी प्रखंड एवं पंचायत अध्यक्ष उनकी कमेटी, बूथ अध्यक्ष, छह प्रकोष्ठ क्रमशः छात्र, युवा, महिला, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं अनुसूचित जाति के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष व उनकी कमेटी, सोशल मीडिया कमेटी प्रवक्ता को आमंत्रित किया गया है. बैठक में शैलेश कुमार,डॉ चक्रपाणि हिमांशु, अलख निरंजन पासवान, सतीश कुमार, कपिल देव प्रसाद मंडल, तनवीर अहमद, हिमांशु यादव, मो मोहिउद्दीन, जाकिर हुसैन, महमूद गजनवी, मेही दास, गौतम कुमार प्रीतम, प्रिंस कुमार मंडल, मो मुनव्वर, गौतम बैनर्जी, मणिलाल पासवान, बबलू यादव, रंजन यादव, रणवीर कुमार, नीरज कुमार, राजेश यादव, दिलीप यादव, गौरीशंकर यादव, वीरेंद्र चोपड़ा व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version