Bhagalpur News: भागलपुर रेंज के आइजी ने जिलों के पुलिस कप्तान से विभिन्न बिंदुओं पर ली जानकारी

भागलपुर रेंज के आइजी विवेक कुमार ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कई बिंदुओं पर जिलों के पुलिस कप्तान से जानकारी ली गयी.

By SANJIV KUMAR | May 30, 2025 12:57 AM
feature

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर रेंज के आइजी विवेक कुमार ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कई बिंदुओं पर जिलों के पुलिस कप्तान से जानकारी ली गयी. इसमें अनुसंधान की प्रगति, दोषियों पर कार्रवाई और पुलिस संसाधनों के उपयोग की स्थिति पर चर्चा हुई. बैठक में लंबित कांडों की जांच पूरी करने के लिए की गयी कार्रवाई की समीक्षा हुई. अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानकारी दी गयी. अंतिम प्रपत्रों को न्यायालय में सौंपने की स्थिति पर भी चर्चा हुई. अनुसंधान में एफएसएल रिपोर्ट, वीडियोग्राफी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के उपयोग की स्थिति जानी गयी. जांच अधिकारियों को दिये गये मोबाइल और लैपटॉप की उपयोगिता पर भी चर्चा हुई.

स्पीडी ट्रायल कराने पर जोर

महत्वपूर्ण मामलों को चिह्नित कर स्पीडी ट्रायल कराने और जिलास्तर पर इसकी निगरानी करने के निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस केंद्र के विभागीय कार्यों, वेतन धारित पंजी, निलंबन पंजी, उपस्कर शाखा और एमटी शाखा के कार्यों की स्थिति के बारे में जानकारी ली गयी. साथ ही सीसीटीएनएस से जुड़े सभी कार्यों की समीक्षा भी हुई. ऑनलाइन एफआईआर, जीरो एफआईआर, ईमेल आईडी, गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी अपलोड करने, केस डायरी और स्टेशन डायरी दर्ज करने की स्थिति पर चर्चा की गयी. टॉप टेन अपराधियों की सूची को अद्यतन करने, उनकी गिरफ्तारी और इन पर इनाम घोषित करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली.

चुनाव को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने का निर्देश

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा पुलिस-पब्लिक संवाद व असामाजिक तत्वों पर विधिसम्मत कार्रवाई की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा गयी. साथ ही सीसीए-तीन व सीसीए-12 के तहत की गयी कार्रवाई की जानकारी दी गयी. शस्त्र अनुज्ञप्तियों की वर्तमान स्थिति और एनडीएएल पोर्टल पर अपलोड किये जाने की जानकारी ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version