नवगछिया रंगरा थाना की पुलिस ने अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने पीसी कर बताया कि थानाध्यक्ष रंगरा को गुप्त सूचना मिली कि सिमरिया गांव स्थित पीपी मंडल उर्फ प्रशांत मंडल अपने घर में बेल्डिंग की दुकान के आड़ में अवैध रूप से मिनीगन फैक्ट्री संचालित कर अवैध आग्नेयास्त्र का निर्माण कर रहा है. उक्त सूचना सत्यापन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम में अंचल निरीक्षक नवगछिया, थानाध्यक्ष रंगरा व थाना के अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों को शामिल किया गया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम सिमरिया स्थित पीपी मंडल उर्फ प्रशांत मंडल के बेल्डिंग दुकान में छापामारी की. छापेमारी के क्रम अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए हथियार बनाने की कई सारी मशीनों के साथ-साथ भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित हथियार, एक कट्टा एवं खोखा बरामद किया. रंगरा थाना में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है. पुलिस ने कट्टा एक, लोहे का बैरल 10, लोहा काटने वाली आरी सात, ड्रिल पीन, 12 छेनी, पीतल का बना खोखा, 13 स्कू, पिस्टन स्प्रिंग, ट्रिगर गार्ड, ट्रीगर, मैगजीन स्प्रिंग, बुलेट, खोखे का पेन्दी, राउंड कटर ब्लेड, अर्द्धनिर्मित लोहे का बॉडी, बट, रेती बरामद किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें