– महर्षि मेंहीं जयंती समारोह की तैयारी पूरी, आज कुप्पाघाट आश्रम में उमड़ेगी अनुयायियों की भीड़
वरीय संवाददाता, भागलपुर
विभिन्न प्रांतों से पहुंचे श्रद्धालु, आने का सिलसिला जारी
महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट के गुरु निवास, समाधि मंदिर व आश्रम परिसर को फूल-पत्तियों से सजाया गया है. इसके अलावा जिले व आसपास के क्षेत्रों के अलग-अलग आश्रम में भी तैयारी पूरी कर ली गयी. जयंती समारोह को लेकर विभिन्न प्रांतों से सत्संगियों व श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. देर रात तक श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा. अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने बताया कि बाहर से आने वाले गुरु भक्तों के लिए आश्रम में भोजन व ठहरने की व्यवस्था की गयी है. संजय बाबा ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त तीन से चार बजे तक सामूहिक ध्यानाभ्यास, प्रात: पांच बजे प्रभातफेरी सह शोभायात्रा निकाली जायेगी. छह बजे स्तुति प्रार्थना व प्रात:कालीन सत्संग के बाद पुष्पांजलि व प्रसाद वितरण होगा. सुबह 11 बजे से भंडारा, दोपहर एक बजे भजन-कीर्तन, दो बजे स्तुति विनती, ग्रंथपाठ व महर्षि मेंहीं महाराज के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश