Bhagalpur news कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के कार्यालय का उद्घाटन
पीरपैंती प्रखण्ड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के कार्यालय का उद्घाटन के दौरान मौजूद अतिथि.
By JITENDRA TOMAR | August 6, 2025 1:10 AM
पीरपैंती प्रखण्ड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के कार्यालय का प्रखण्ड मुख्यालय में पूरे वैदिक विधि विधान के साथ आज उद्घाटन समिति के अध्यक्ष हरेराम शर्मा, विवेकानंद गुप्ता, डॉ अर्जुन गुप्ता, बीडीओ अभिमन्यु कुमार, सोनी कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट व नारियल फोड़ कर किया. बीडीओ पीरपैंती ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी नव मनोनीत सदस्यों का बुके व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया.
कन्या उवि सोनबरसा में बाल संसद का गठन
बिहपुर कन्या उवि, सोनबरसा में आज बाल संसद का गठन किया गया. अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ नृपेश कुमार ने की. उन्होंने बाल संसद की संकल्पना, उद्देश्य और छात्राओं के जीवन में इसके महत्व पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि बाल संसद के माध्यम से बच्चों में नेतृत्व, अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं सामाजिक चेतना जैसे मूल्यों का विकास किया जा सकता है. छात्राओं को विद्यालय की साफ-सफाई, अनुशासन, शुद्ध जल व्यवस्था, शैक्षणिक अनुशासन तथा आपदा प्रबंधन जैसे विषयों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. छात्राओं ने मतदान से लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपना स्वीटी कुमारी को प्रधानमंत्री, राधा कुमारी को उपप्रधानमंत्री, साक्षी कुमारी को अध्यक्ष और सुहानी कुमारी को उपाध्यक्ष के रूप में चुना. निर्णायक मंडल में डॉ वेद प्रकाश, पवन कुमार झा, वशिष्ठ कुमार और प्रशांत राज शामिल थे. कार्यक्रम में पंकज कुमार चौधरी, सूरज यादव, मो अमानत हुसैन, चुनचुन राम, प्रभाकर कुमार, कुणाल कुमार, स्वेता सुमन और मुकेश कुमार की सक्रिय उपस्थिति रही. कार्यक्रम का समापन डॉ राकेश रोशन के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .