Bhagalpur news इंडिया गठबंधन ने चक्काजाम को लेकर मशाल जुलूस निकाला

इंडिया गठबंधन के आह्वान पर नौ जुलाई को आयोजित कार्यक्रम चक्काजाम को लेकर इंडिया गठबंधन नवगछिया के नेताओं ने मशाल जुलूस निकाला.

By JITENDRA TOMAR | July 9, 2025 1:14 AM
an image

इंडिया गठबंधन के आह्वान पर नौ जुलाई को आयोजित कार्यक्रम चक्काजाम को लेकर इंडिया गठबंधन नवगछिया के नेताओं ने मशाल जुलूस निकाला. चक्काजाम को सफल बनाने के लिए संध्या छह बजे गौशाला से रेलवे स्टेशन नवगछिया चौक तक शांतिपूर्ण मशाल जुलूस निकाला. मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर नुक्कड़ सभा की. नुक्कड सभा को संबोधित करते इंडिया गठबंधन के नेता शैलेश कुमार व गौतम कुमार प्रीतम ने कहा इंडिया महागठबंधन के आह्वान पर आयोजित चक्काजाम कार्यक्रम को शांतिपूर्ण सफल करना है. मेडिकल सेवा को छोड़ कर सभी दुकानदार, कोचिंग संस्थान सहित तमाम तरह के आवागमन बंद रख कर संविधान और लोकतंत्र व नागरिक अधिकार को बचाने में अपना सहयोग दें. राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान व वीआईपी जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि नवगछिया पुलिस जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष सचिव, सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व सचिव सहित इंडिया गठबंधन के सभी दल के नेता चक्काजाम में शामिल रहेंगे. मौके पर गौरीशंकर, संजय मंडल, मनोज मंडल, कपिलदेव मंडल, मो मोहिउद्दीन, हिमांशु यादव, प्रिंस कुमार मंडल, दिनेश शर्मा, मधुसूदन मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version