नवगछिया मवि भवानीपुर रंगरा चौक में शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप 19 से 24 मई तक आयोजित किया गया. सहायक शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में समारोह के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं बच्चों के बीच आयोजित की गयी. वर्ग पांच से आठ तक के बच्चों ने भाग ले अपने लेखन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का कौशल दिखाया. वर्ग कक्ष बार पांच-पांच बच्चों को अंतिम रूप से उक्त उल्लेखनीय सह-शैक्षिक योगदान के लिए चयनित किया गया. प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मंडल, वरीय सहायक शिक्षिका शबनम कुमारी व सहायक शिक्षक ने संयुक्त रूप से उल्लेखनीय सहभागिता प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. प्रमाण पत्र पाने वाले बच्चों में रितिका कुमारी, निखिल कुमार, शालू कुमारी, शांभवी कुमारी, अनुपम कुमारी, अनुज कुमार, किशन कुमार, आनंद कुमार, सोनाक्षी कुमारी, निधि कुमारी, पलक प्रिया, बॉबी परवीन, सिम्मी प्रवीण, साक्षी कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें