भागलपुर में महंगाई की मार, पहले प्याज, फिर दाल और अब चावल, चूड़ा, बेसन और सत्तू भी महंगा
भागलपुर में महंगाई की वजह से खाने की थाली से कई चीजें गायब होती जा रही हैं. प्याज और दाल के बाद अब चावल, चूड़ा, बेसन और सत्तू के दाम लोगों की पहुंच से बाहर हो गए हैं.
By Anand Shekhar | August 28, 2024 9:08 PM
भागलपुर में महंगाई ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. भोजन की थाली से कई चीजें गायब होती नजर आ रही हैं. पहले प्याज ने लोगों के स्वाद पर ब्रेक लगाया. फिर दाल खरीदना आम लोगों के बूते के बाहर हो गयी और अब चावल, चूड़ा, बेसन और सत्तू की कीमत बढ़ने लगी है. खाद्यान्न कारोबारियों की मानें तो जिले व आसपास के क्षेत्र में बाढ़ आने के कारण चावल, चूड़ा, सत्तू व बेसन की कीमत बढ़ गयी है.
इसलिए बढ़ रही कीमत
चावल व चूड़ा कारोबारी चंदन विश्वास ने बताया कि बारिश व बाढ़ के समय कम से कम समय भोजन तैयार करने में चावल, चूड़ा, सत्तू व बेसन की बड़ी भूमिका होती है. बरसात के दिनों में हरी सब्जियों की कमी हाे जाती है. ऐसे में विकल्प के रूप में सत्तू, बेसन का व्यंजन तैयार किया जाता है. वहीं, बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में खिचड़ी, भात व सत्तू की मांग बढ़ जाती है. रोटी बनाने की सुविधा नहीं होती. ऐसे में अधिक मांग बढ़ने पर आपूर्ति कम हो जाती है. बाजार भी इसका फायदा उठाता है.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .