Bhagalpur News: महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट; तेल, दाल, चावल सब कुछ महंगा, जानें ताजा रेट

Bhagalpur News: भागलपुर में बाढ़ का असर अब किचन पर भी दिखने लगा है. यहां प्याज से लेकर तेल और चावल-दाल की कीमतों में भी इजाफा हो गया है. जिस वजह से लोगों का बजट खराब हो गया है. देखिए लेटेस्ट रेट...

By Anand Shekhar | September 23, 2024 7:10 AM
an image

Bhagalpur News: भागलपुर में महंगाई ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पहले प्याज ने लोगों के स्वाद पर ब्रेक लगाया. फिर दाल, चावल, चूड़ा, बेसन और सत्तू खरीदना आम लोगों के बूते के बाहर हो गया. अब सरसों तेल व आटा की कीमत बढ़ने से किचन का बजट खराब हो गया है.

इसलिए बढ़ रही कीमत

थोक तेल कारोबारी पीयूष कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से पाम व सोयाबीन पर 20 प्रतिशत तक इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी गयी है. उसी का असर है कि सरसों तेल की कीमत 135 से बढ़कर 155 रुपये प्रति लीटर, जबकि रिफाइन की कीमत 110 रुपये की बजाय 130 रुपये प्रति लीटर हो गयी.

चावल व चूड़ा कारोबारी चंदन विश्वास ने बताया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में खिचड़ी, भात व सत्तू की मांग बढ़ जाती है. रोटी बनाने की सुविधा नहीं होती. ऐसे में अधिक मांग बढ़ने पर आपूर्ति कम हो जाती है. बाजार भी इसका फायदा उठाता है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में बाढ़ से तबाही: एक दिन में 10 से ज्यादा लोगों की गयी जान, मंदिर में घुसा पानी, श्मशान-कब्रगाह भी डूबे

खाद्यान्नवर्तमान कीमतएक माह पहले की कीमत
सरसों तेल (मंगल तेल)165 रुपये प्रति लीटर140 रुपये प्रति लीटर
रिफाइन130 रुपये प्रति लीटर120 रुपये प्रति लीटर
हेल्दी टेस्टी तेल (1 लीटर)155 रुपये प्रति लीटर130 रुपये प्रति लीटर
नेचर फ्रेश (1 लीटर)130 रुपये प्रति लीटर120 रुपये प्रति लीटर
राग गोल्ड (1 लीटर)115 रुपये प्रति लीटर100 रुपये प्रति लीटर
चना दाल105 रुपये प्रति किलो95 रुपये प्रति किलो
खुला आटा37 रुपये प्रति किलो35 रुपये प्रति किलो

इस वीडियो को भी देखें: गया में श्राद्ध क्यों है सबसे पवित्र

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version