बच्चों को सुरक्षित तैराकी के गुर सिखाने के उद्देश्य से नाथनगर प्रखंड के बेरिया रसीदपुर स्थित हनुमान मंदिर घाट पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को बोतल राफ्ट बनाना सिखाया गया. इस दौरान तैराकी के चार प्रमुख तरीकों की जानकारी दी गई. मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार ने बच्चों को प्लास्टिक की बोतलों की सहायता से राफ्ट बनाने के साथ प्रयोग करके दिखाया. इसके बाद बच्चों को जीवन रक्षक उपकरण पहनाकर गंगा नदी में तैराकी का अभ्यास करवाया गया. इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार, ईश्वर कुमार एवं बृजेश कुमार ने भी प्रशिक्षण सत्र में अहम भूमिका निभाई.
संबंधित खबर
और खबरें