डॉ भीम राव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को महादलित परिवार के विकास के लिए प्रखंड के कई पंचायतो में विशेष शिविर लगाया गया. सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य टीम ने दर्जनों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. फाजिलपुर सकरामा पंचायत के नीच सकरामा के महादलित टोला में विशेष शिविर में सभी विभाग के पदाधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना और उसका निदान का भरोसा दिलाया. महादलित टोला में पिछले कई वर्षो से पेयजल की समस्या को मुख्य रूप से शिविर में रखा. कैंप में उपस्थित पदाधिकारी ने लिखित शिकायत करने पर समस्या का निदान करने की बात कही. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ भीम राव आंबेडकर के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया. उपस्थित पदाधिकारी ने महादलित परिवार के विकास के लिए सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी व योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. शिविर में भूमिहीन को सरकार की ओर से गरीबों को दी जाने वाली भूमि बंदोबस्ती, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, जॉब कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंसन, जन्म, मृत्यु, जाति, आय, निवास सहित कई प्रमाण पत्र का लाभ लेने की बात कही. इस दौरान पीएचइडी विभाग के जूनियर इंजीनियर अनीता कुमारी, राम शंकर पोद्दार, उपेंद्र दास, राजेश कुमार, पंचायत के सभी स्वच्छता कर्मी के साथ साथ विभाग के कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें