भागलपुर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से लगी भीषण आग, मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत से मचा हड़कंप

Bihar News: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी मोहल्ले में बुधवार को गैस सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग लग गई. हादसे में पांच साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

By Abhinandan Pandey | March 5, 2025 2:24 PM
an image

Bihar News: भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी मोहल्ले में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी. जहां एक मकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से भयानक आग लग गई. जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मकान के अंदर छह लोग फंसे हुए थे, जिन्हें छत के रास्ते किसी तरह बाहर निकाला गया. लेकिन इस हादसे में पांच साल की मासूम बच्ची जिंदा जल गई.

घटनास्थल पर मचा हड़कंप

आग की भयावह लपटों ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया. जिससे दो लोग बुरी तरह से झुलस गए. इस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. चार दमकल वाहनों और स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: क्या पुतिन से नजदीकियों की वजह से ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला?

किराएदारों का था मकान, बड़ा हादसा टला

बताया जा रहा है कि यह मकान किराएदारों के रहने के लिए दिया गया था. हादसे के वक्त घर में मौजूद लोगों ने जान बचाने के लिए छत के रास्ते बाहर निकलने की कोशिश की. लेकिन मासूम बच्ची समय रहते बाहर नहीं निकल सकी और आग की चपेट में आ गई. इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया है. लोग सदमे में हैं और प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आग गैस लीकेज से लगी या सिलेंडर फटने से.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version