भागलपुर
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत 10 मई से इंडोर स्टेडियम में बैंडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी अपने अधिकारियों के साथ इंडोर स्टेडियम पहुंचे. अबतक की गयी तैयारी का जायजा लिया. बैडमिंटन प्रतियोगिता की व्यवस्था में कोई कमी ना रहे. इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कोर्ट हाल के बाहरी दीवार पर खेलो इंडिया का पोस्टर बैनर लगाने, कोर्ट हाॅल के पश्चिम के खाली भाग को सजाने-संवारने समेत रंग रोगन करवाने का निर्देश नगर निगम व डीआरडीए को संयुक्त रूप से दिया है. उन्होंने हाल के अंदर प्रकाश व कूलिंग की व्यवस्था को देखा. साथ ही आवाज की प्रतिध्वनि को कम करने करने के लिए कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल भागलपुर को निर्देशित किया. बैडमिंटन कोर्ट हाल में बने वॉशरूम, चेंजिंग रूम का अवलोकन किया. बैडमिंटन कोर्ट हाल के अंदर खेलो इंडिया यूथ गेम्स का ब्रांडिंग करने के लिए अधिकृत एजेंसी को निर्देशित किया. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को आज से ही युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश