bhgalpur news. बिना अवकाश थाना छोड़ चले गये थे पटना, इंस्पेक्टर मनोज कुमार को आइजी ने किया निलंबित

नवगछिया साइबर थाना में पदस्थापित एएसएचओ इंस्पेक्टर मनाेज कुमार को कर्तव्य के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | April 13, 2025 11:11 PM
feature

नवगछिया साइबर थाना में पदस्थापित एएसएचओ इंस्पेक्टर मनाेज कुमार को कर्तव्य के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार की ओर से करायी गयी जांच में मनोज कुमार थाना से गायब मिले. जब पता लगाया गया तो पाया गया कि वह बिना अवकाश लिये या बिना वरीय पदाधिकारियों को सूचित किये ही पटना चले गये हैं. इस पर नवगछिया एसपी ने इंस्पेक्टर मनोज कुमार द्वारा बरती गयी घोर लापरवाही को लेकर कार्रवाई के लिए रेंज आइजी विवेक कुमार को अनुशंसा की. इधर आइजी ने अनुशंसा के आधार पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. 1 अप्रैल 2025 को नवगछिया एसपी के निर्देश पर साइबर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के द्वारा साइबर थाना की जांच करायी गयी. इस दौरान डीएसपी साइबर थाना पहुंचे. उन्होंने ओडी पदाधिकारी के होने की जांच की. पर वह गायब मिले. पता करने पर बताया गया कि वह 31 मार्च को ही पटना चले गये हैं. जब उनसे अवकाश लेने के बारे में जानकारी मांगी गयी तो उन्होंने अवकाश नहीं लेने की बात कही. इस पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय की ओर से इस संबंध में रिपोर्ट तैयार की गयी. पुलिस उपाधीक्षक ने रेंज आइजी से इंस्पेक्टर मनोज कुमार के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई के लिए अनुशंसा की थी. भागलपुर पुलिस जिला के थानाें में प्रतिनियुक्त 36 पुलिस पदाधिकारी इधर से उधर पुलिस जिला भागलपुर के विभिन्न थानों सहित पुलिस केंद्र में पदस्थापित 36 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. सीनियर हृदय कांत द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी है. इसमें स्थानांतरित किये गये 36 पुलिस पदाधिकारियों के नाम के साथ वर्तमान पदस्थापन और स्थानांतरण के बाद पदस्थापन की जानकारी दी गयी है. जारी की गयी सूची में सुल्तानगंज थाने में तैनात संजय कुमार, बबलू कुमार पंडित काे पुलिस केंद्र, सबाैर थाना में तैनात रीता कुमारी काे काेतवाली, ईशीपुर बाराहाट में तैनात मुकेश कुमार काे जगदीशपुर, घाेघा के शशि भूषण कुमार काे तिलकामांझी, विवि थाना में तैनात परमानंद कामत काे कहलगांव, बाथ थाना के सूरज सिंह काे कहलगांव, कोतवाली के एसआइ धनंजय कुमार को जगदीशपुर थाना, तिलकामांझी थाना के एसआइ अभिनव कुमार को विवि थाना भेजा गया है. इसी तरह अन्य पदाधिकारियों के स्थानांतरण की भी सूची जारी की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version