जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ हेमशंकर शर्मा ने बुधवार को मायागंज अस्पताल में सर्जरी, डायलिसिस, एनेस्थेसिया विभाग का औचक निरीक्षण किया. सर्जरी विभाग में सभी कर्मचारी उपस्थित मिले. प्राचार्य ने पीजी छात्रों की नियमित कक्षाओं की जानकारी ली. वहीं नियमित रूप से लेप्रोस्कोपिक सर्जरी करने का निर्देश दिया. प्राचार्य को बताया गया कि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी रेगुलर हो रहा है. इसके लिए चार चिकित्सक कार्यरत हैं. प्राचार्य ने कहा कि निजी अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी कराने पर मरीजों का 70 से 80 हजार रुपये खर्च हो जाता है. जबकि मायागंज अस्पताल में यह सर्जरी मुफ्त में होती है. इससे मरीजों को काफी राहत मिल रही है. बुधवार को भी छह बड़े ऑपरेशन व आठ छोटे ऑपरेशन किये गये. प्राचार्य ने विभागाध्यक्ष प्रो सीएम सिन्हा को जरूरतमंद मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. नियमित लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का दायरा बढ़ाने को कहा. प्राचार्य ने रजिस्टर की जांच की. वहीं पेशेंट से बातचीत कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. प्राचार्य इसके बाद डायलिसिस सेंटर पहुंचे. यहां पर दो पेशेंट का डायलिसिस हो रहा था. इसके बाद वह एनेस्थेसिया विभाग पहुंचे. वहां पर विभाग के सीनियर टीचर डॉ महेश को निर्देश दिया. हाल ही में डॉ महेश को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उपाधीक्षक बना दिया गया है. प्राचार्य ने बताया कि सर्जरी विभाग में एचओडी को ऑन ड्यूटी रहने को कहा गया. एचओडी को कहा गया कि रात में आने वाले मरीजों को भर्ती करें.
संबंधित खबर
और खबरें