bhagalpur news. इंटरव्यू प्रक्रिया में अनियमितता की जांच पूरी
टीएमबीयू में शनिवार को पैट परीक्षा से जुड़ी इंटरव्यू प्रक्रिया में अनियमितता के आरोपों की जांच पूरी हो गयी.
By ATUL KUMAR | June 1, 2025 1:06 AM
भागलपुर. टीएमबीयू में शनिवार को पैट परीक्षा से जुड़ी इंटरव्यू प्रक्रिया में अनियमितता के आरोपों की जांच पूरी हो गयी. अभ्यर्थी प्रेम कुमार दास ने विभाग में हुई इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद अंक देने में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इस लेकर टीएमबीयू में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. जांच कमेटी ने शिकायतकर्ता के प्रत्येक बिंदु पर जांच की. इसके बाद दस्तावेजों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है. विवि सूत्रों के मुताबिक जांच में पाया गया कि विभाग से जो नंबर भेजा गया है. उसमें किसी तरह की संशोधन के समय त्रुटि नहीं हुई है.
भागलपुर . टीएमबीयू के पीजी के छात्रा द्वारा शिक्षक पर गलत नीयत रखने व कम नंबर देने के आरोप मामले की जांच रिपोर्ट लगभग तैयार है. जांच के लिए कुलपति प्रो जवाहर लाल द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने रिपोर्ट को अबतक कुलपति को नहीं सौंपी है. जांच कमेटी को शिकायतकर्ता छात्रा ने शिक्षक पर लगाए आरोपों से जुड़े कुछ सुबूत सौंपे हैं. छात्रा ने बातचीत का कुछ स्क्रीनशॉट कमेटी को दिया है, जिसमें शिक्षक और छात्रा के बीच हुआ संवाद है. विवि सूत्रों के मुताबिक बातचीत में घर पर बुलाने की बात सही है, लेकिन कई माह पूर्व की है. वह शिक्षक के घर नहीं गई थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर कुलपति निर्णय लेंगे.
नियम के विरुद्ध साक्षात्कार बोर्ड के गठन की शिकायत भागलपुर. टीएमबीयू के पीएचडी प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थी कुमार अंकित ने कुलसचिव को पत्र लिखकर अंग्रेजी विभाग में नियम के विरुद्ध साक्षात्कार बोर्ड के गठन की लिखित शिकायत की है. वहीं अभ्यर्थी के पिता चितरंजन कुमार सिंह ने भी इसी मामले में राजभवन को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय जांच कमेटी के गठन की मांग की है. शिकायत पत्र के अनुसार अंग्रेजी विभाग के साक्षात्कार बोर्ड ने पी-2 की अनुपस्थिति में दो शिक्षक का बोर्ड बनाकर साक्षात्कार लिया. इसके लिए बाहर से विशेषज्ञ शिक्षक को न बुलाकर सेवानिवृत शिक्षक व एचओडी को शामिल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .