टीएमबीयू में आयोग से चयनित तीन विषय के आठ असिस्टेंट प्रोफेसरों के डोजियर (शैक्षणिक दस्तावेज) की जांच पूरी कर ली गयी है. रिपोर्ट के आधार पर उन शिक्षकों को वेतन भुगतान करने का रास्ता साफ हो गया है. जनवरी से ही उन शिक्षकों के वेतन पर विवि ने रोक लगा दिया था.
दरअसल, शिक्षा विभाग ने आयोग से अर्थशास्त्र, गणित व फिजिक्स विषय में टीएमबीयू को मिले असिस्टेंट प्रोफेसर के डोजियर की जांच के लिए पत्र लिखा था. शिक्षकों का अनुभव, दिव्यांगता प्रमाणपत्र आदि दस्तावेजों की जांच करने के लिए कहा था. पत्र में कहा गया था कि गड़बड़ी मिलने पर विवि प्रशासन कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए इसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराये. इस बाबत विवि प्रशासन ने जांच के लिए कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी. इसमें सीसीडीसी डॉ एसी घोष व डॉ पवन कुमार सिन्हा भी शामिल थे. कमेटी ने उन असिस्टेंट प्रोफेसर से संबंधित अन्य विवि व कॉलेजों से दस्तावेज मंगाकर जांच की. हालांकि, जांच की प्रक्रिया पूरी होने में एक माह से ज्यादा समय लग गया. विवि प्रशासन ने जांच होने तक वेतन भुगतान पर जनवरी से रोक लगा दिया था. कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा ने कहा कि रिपोर्ट विवि प्रशासन को उपलब्ध करा दी गयी है.
वेतन भुगतान के लिए फाइल बढ़ा दी गयी
अंग्रेजी विषय में मिले असिस्टेंट प्रोफेसर की हुई काउंसलिंग
टीएमबीयू को आयोग से अंग्रेजी विषय में 15 असिस्टेंट प्रोफेसर मिले है. शनिवार को डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र की अध्यक्षता में काउंसलिंग हुई. इसमें 15 में से 14 असिस्टेंट प्रोफेसर के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गयी. कमेटी में कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा, डीन प्रो प्रमोद पांडेय, सामान्य शाखा के एसओ विजय कुमार मिश्रा, सहायक अतहर आलम आदि मौजूद थे. बता दें कि एक दिन पहले समाजशास्त्र विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर की काउंसलिंग की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश