Island In Bihar: बिहार के इस आइलैंड को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, गंगा के बीच तीन पहाड़ियों का दिलकश है नजारा

Island In Bihar: भागलपुर के कहलगांव में गंगा नदी के बीचों बीच एक आइलैंड को लेकर चर्चा तेज हो गई है. यह बिहार का एकलौता आइलैंड है, जिसको लेकर सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. दरअसल, सरकार इसे अब रॉक कट टेंपल के रूप में सुरक्षित घोषित करने जा रही है.

By Preeti Dayal | July 8, 2025 2:09 PM
an image

Island In Bihar: बिहार में पर्यटन को लेकर सरकार की ओर से कई पहल किए जा रहे हैं. ऐसे में बिहार के कई पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है. इस बीच बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव में इकलौता आइलैंड है, जिसे लेकर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि, यह क्षेत्र पैराणिक मायनों में बेहद ही खास है. यहां गंगा नदी के बीचों बीच तीन पहाड़ियों का दिलकश नजारा लोगों को खूब आकर्षित करता है. तीनों पहाड़ियों की अपनी ही कहानियां है. इसे देखने के लिए दूसरे राज्यों से लोग पहुंचते हैं. ऐसे में इसे लेकर अब बड़ा निर्णय सरकार ने लिया है.

बिहार सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

जानकारी के मुताबिक, सरकार ने इसे रॉक कट टेंपल के रूप में सुरक्षित घोषित करने जा रही है. लाखों की संख्या में हर साल पर्यटक यहां घूमने पहुंचते हैं. यहां शांति का माहौल लोगों को खूब पसंद आता है. लोग यहां मेडिटेशन और प्रकृति का लुत्फ उठाने भी आते हैं. बता दें कि, भागलपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर राजघाट से आगे बढ़ने पर गंगा नदी में तीन पहाड़ियां दिखाई देती हैं. शांति बाबा पहाड़, बंगाली बाबा पहाड़ और पंजाबी बाबा पहाड़. ऐतिहासिक रूप से ये पहाड़ियां बुद्ध आश्रम, तापस आश्रम और नानकशाही आश्रम के रूप में जानी जाती थीं.

की जाएगी ऐतिहासिक और पुरातात्विक जांच

वहीं, अब बिहार सरकार की प्लानिंग है कि, इसे रॉक कट टेंपल के तौर पर संरक्षित किया जाएगा. कला, संस्कृति और युवा विभाग की पहल पर इन पहाड़ियों की ऐतिहासिक और पुरातात्विक जांच की जाएगी. इसके साथ ही इन्हें बिहार प्राचीन पुरातत्व अवशेष एवं कलानिधि अधिनियम 1976 के अंतर्गत अधिसूचित कर संरक्षित घोषित किया जाएगा. ऐसे में कहा जा रहा है कि, इस पहल से इस इलाके का विकास और पर्यटन सुविधाओं को गति भी मिलेगी. कहा जा रहा है कि, यह निर्णय स्थानीय लोगों के हित को भी ध्यान में रख कर लिया गया है.

विदेशों से भी पहुंचते हैं पर्यटक

गंगा नदी के बीचों बीच तीन पहाड़ियों का यह क्षेत्र आध्यात्मिक दृष्टिकोण से खास माना जाता है. जानकारी के मुताबिक, यह क्षेत्र ‘विक्रमशिला गंगेटिक डॉल्फिन सेंचुरी’ का हिस्सा है, जिसके कारण गंगा नदी में डॉल्फिन का नजारा भी लोगों को देखने के लिए मिलता है. इस तरह से यह क्षेत्र भागलपुर के लोगों के लिए तो खास है ही लेकिन, साथ में अन्य राज्यों और विदेश से भी पर्यटक यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं. यहां का प्राकृतिक नजारा लोगों को खूब भाता है.

Also Read: ‘बिहार में अपराधियों की ठोकाई शुरू हो गई…’ पटना एनकाउंटर के बाद जीतन राम मांझी का पोस्ट, तेजस्वी यादव को घेरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version