Bhagalpur news पंस की बैठक में राजस्व, आंगनबाड़ी व पीएचईडी का मुद्दा छाया

कहलगांव ट्रायसम भवन में पंचायत समिति की बैठक में राजस्व, आंगनबाड़ी, प्रधानमंत्री आवास योजना व पीएचईडी विभाग का मुद्दा छाया रहा.

By JITENDRA TOMAR | May 16, 2025 12:11 AM
feature

कहलगांव ट्रायसम भवन में पंचायत समिति की बैठक में राजस्व, आंगनबाड़ी, प्रधानमंत्री आवास योजना व पीएचईडी विभाग का मुद्दा छाया रहा. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नूतन देवी व संचालन बीडीओ राजीव रंजन ने किया. पंसस हिमांशु कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर प्रत्येक लाभुक सेे दो हजार रुपये की अवैध वसूली करने का मामला उठाया. जिनका आवास पहले से पास है उनसे 20 हजार रुपये आवास सहायक के वसूलने की बात कही. पंसस बादल कुमार ने आंगनबाड़ी में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. हिमांशु सिन्हा ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पर प्रत्येक केंद्र से चार हजार रुपये प्रति माह उगाही का आरोप लगाया. पंसस बादल कुमार ने राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते कहा कि आय प्रमाण पत्र के आवेदन को बिना जांच स्वीकृत कर दिया जाता है. परिमार्जन में बिना पैसा लिये काम नहीं होता है. पैसा लेकर म्यूटेशन करने का आरोप प्रतिनिधियों ने लगाया. पैसा नहीं देने पर आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है. अंचल कार्यालय परिसर में दलालों का जमावड़ा लगा रहता है. लोगों का काम कराने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. काबिल लगान के लिए 2023-24 में आवेदन किया गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. अंचल कार्यालय में मापी के लिए तीन महत्वपूर्ण ऑनलाइन आवेदन किया गया है, लेकिन अब तक अमीन को प्रतिनियुक्त नहीं किया गया है. विधायक प्रतिनिधि मो नवाब ने अंचल कार्यालय से एनओसी नहीं देने का मुद्दा उठाया. सभी गांवों में जलापूर्ति योजना की बदहाल स्थिति की जानकारी दे सदस्यों ने भीषण गर्मी में मानवता के नाते पानी देने की अपील की. मथुरापुर पंचायत में पिछले छह माह से जलापूर्ति योजना से जलापूर्ति नहीं हो रही है. एनएच-80 ने पाइप क्षतिग्रस्त कर दिया है. कनीय अभियंता राजकमल चौधरी ने बताया कि मथुरापुर पंचायत के लिए नयी पाइप लाइन एनएच-80 के किनारे बिछायी जा रही है. बैठक में मनरेगा, आपूर्ति, कृषि विभाग, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग का मुद्दा उठाया गया. स्वास्थ्य विभाग, एमडीएम के पदाधिकारी के उपस्थित नहीं रहने पर नाराजगी जाहिर की गयी. बैठक में उप प्रमुख चांदनी देवी, सीओ सुप्रिया, मनरेगा पदाधिकारी नीरज कुमार, बीइओ नितेश्वर पांडे, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्याम सुंदर, बीएओ अनिल सिंह मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version