bhagalpur news. जय प्रकाश उद्यान: जल-जंगल की अनदेखी, सूखे की चपेट में तालाब

जय प्रकाश उद्यान का तालाब सूख रहा.

By KALI KINKER MISHRA | June 12, 2025 10:40 PM
an image

-तालाब कभी स्थानीय लोगों के लिए था आकर्षण का केंद्र, गूंजती थी बच्चों की किलकारियां और पक्षियों की चहचहाहट से रहता था जीवंत

ब्रजेश, भागलपुरशहर में एक ओर जहां कई तालाबों का अस्तित्व खत्म होने के कगार पर है. जो बचे हैं, उनका सुध लेने वाला कोई नहीं है. हालात यह है कि शहर के ठीक बीचोबीच स्थित जयप्रकाश उद्यान के दो ऐतिहासिक तालाब भी उपेक्षा की मार झेल रहे हैं. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जहां इस परिसर के सौंदर्यीकरण पर 44 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है, वहीं इन तालाबों को योजना में शामिल करना तक जरूरी नहीं समझा गया.

सैंडिस कंपाउंड का तालाब सिर्फ बनकर रह गया बरसाती पानी का गड्ढा

जयप्रकाश उद्यान : पेड़ों की रखवाली में सामाजिक संगठन आगे, वन विभाग उदासीनजयप्रकाश उद्यान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सजाया-संवारा जरूर गया, लेकिन परिसर के पुराने और छायादार पेड़ों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गयी. स्मार्ट सिटी से लाखों खर्च कर उद्यान का सौंदर्यीकरण तो हुआ, पर पेड़ों की देखभाल के नाम पर उपेक्षा दिखी. हैरत की बात यह है कि वन विभाग भी इन पेड़ों की हालत को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा.कई पुराने पेड़ नियमित देखरेख की कमी से कमजोर हो रहे हैं. इस स्थिति में सामाजिक संगठनों ने हमेशा आगे आकर जिम्मेदारी उठाते देखा जाता है. समय-समय पर दीमक से बचाव और सफाई अभियान चलाकर पेड़ों को बचाने का प्रयास इन्हीं संगठनों द्वारा किया जा रहा है.

सैंडिस कंपाउंड:

सैंडिस कंपाउंड : नये नगर आयुक्त छुट्टी से लौटेंगे, तो फाइनल होगा टेंडर

कोट

जय प्रकाश उद्यान के तालाब को प्रोजेक्ट में शामिल नहीं किया गया और न ही वह कंपोनेंट का हिस्सा था. इसी वजह से जीर्णोद्धार नहीं हो सका है. सैंडिस कंपाउंड की सुविधा बहाली के लिए निविदा प्रक्रिया अपनायी जा रही है. नये नगर आयुक्त छुट्टी से लौटेंगे, तो एजेंसी चयनित हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version