Bhagalpur news जीरोमाइल से रंगरा तक लंबा जाम, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

जीरोमाइल नवगछिया से रंगरा चौक तक रविवार की शाम करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

By JITENDRA TOMAR | June 2, 2025 12:05 AM
feature

जीरोमाइल नवगछिया से रंगरा चौक तक रविवार की शाम करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. घंटों सड़क पर गाड़ियां रेंगती रहीं. ट्रक, बस, ट्रैक्टर, जीप, कार सहित सभी प्रकार के वाहन इसमें फंसे रहे, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम सड़क पर अतिक्रमण, अव्यवस्थित ट्रैफिक और कुछ स्थानों पर खराब वाहनों से लगा. भारी वाहनों की लंबी कतारें दोनों ओर से सड़क पर लग गयी, जिससे जाम की स्थिति गंभीर हो गयी. रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि ओवरटेक से जाम लग गया है. पुलिस जमा हटाने का प्रयास कर रही है.”

जायसवाल समाज के प्रतिभावान छात्र हुए सम्मानित

दूसरी बार राजद के प्रखंड अध्यक्ष बने कौसर

जगदीशपुर प्रखंड के मखना में रविवार को राजद का सांगठनिक चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें सर्वसम्मति से मो कौसर उर्फ लाला दूसरी बार प्रखंड अध्यक्ष पद पर चुने गए. चुनाव के दौरान निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में मो बसारूल हक तथा सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में राजेश कुमार मौजूद थे. इसके अलावा चुनाव के दौरान सभी पंचायत अध्यक्षों एवं बूथ अध्यक्ष को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. दूसरी बार प्रखंड अध्यक्ष बनने पर मो कौसर ने कहा कि वह राजद के सिद्धांतों पर चलते हुए बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करते रहेंगे. निर्वाचन के दौरान मो सिद्दीक उर्फ बबलू, मो हुमायूं, मरगुबुल हसन, नट बिहारी मंडल, अरविंद यादव, अफजल हुसैन, मो तारीक, जितेंद्र यादव, सुरेश पासवान, शम्भु यादव, प्रदीप यादव, धर्मेंद्र महतो, मंजीत कालिया, प्रदीप मंडल, आफताब वारसी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version