जदयू विधायक गोपाल मंडल RJD छोड़कर JDU में आए पूर्व सांसद बूलो मंडल पर क्यों भड़के? जिंदा लाश बता डाला..

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने पूर्व सांसद बुलो मंडल के ऊपर हमला बोल दिया. जिंदा लाश तक बता डाला.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 10, 2024 1:24 PM
an image

भागलपुर लोकसभा के गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल अपनी ही पार्टी के नेताओं को निशाने पर लगातार ले रहे हैं. खुद लोकसभा सीट के लिए टिकट की दावेदारी करते रहने वाले गोपाल मंडल ने जदयू के निवर्तमान सांसद अजय मंडल पर पूर्व में अपने बयानों के जरिए कई हमले किए. वहीं अब अजय मंडल के साथ-साथ गोपाल मंडल ने हाल में ही राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुए भागलपुर के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल के लिए अभद्र टिप्पणी कर डाली. भागलपुर से लेकर पटना तक इसकी चर्चा हो रही है.

गोपाल मंडल का बेतुका बयान, बुलो मंडल पर हमला बोला

जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने फिर एक बार बेतुका बयान दे दिया है. उन्होंने राजद से जदयू में आये भागलपुर के पूर्व सांसद बुलो मंडल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बुलो मंडल सठिया गया है. गोपाल मंडल ने बुलो मंडल को जिंदा लाश तक कह डाला. गोपाल मंडल ने कहा कि उनसे लोग पूछ रहे हैं आप तो लालटेन थे, तो जदयू में कैसे आ गये. बुलो मंडल डेड हो गया है. जदयू विधायक ने कहा कि गोपालपुर में सिर्फ गोपाल मंडल है और कोई नहीं आयेगा. गोपाल मंडल ने आगे कहा कि हम कहीं जाने वाले नहीं है, हम गोपालपुर में ही रहेंगे.

ALSO READ: VIDEO: भागलपुर के नवगछिया में ट्रक से टकराकर कार के परखच्चे उड़े, मौके पर 3 लोगों की मौत

बुलो मंडल पर क्यों आक्रमक हुए गोपाल मंडल?

दरअसल, बुलो मंडल को पिछली बार भागलपुर लोकसभा चुनाव और उसके बाद बिहपुर विधानसभा चुनाव में हार मिली थी. इस बार बुलो मंडल का राजद से मोह भंग हो गया और वो जदयू में शामिल हो गए. चर्चा है कि बुलो मंडल एनडीए से लोकसभा के टिकट के लिए भी प्रयासरत थे. लेकिन जदयू ने मौजूदा सांसद को ही वापस टिकट थमाया. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने बुलो मंडल को जदयू पार्टी की सदस्यता दिलायी तो चर्चा तेज है कि क्या बुलो मंडल को विधानसभा चुनाव लड़वाने की तैयारी है? इसी चर्चा को लेकर गोपाल मंडल ने गोपालपुर सीट को लेकर बयान दिए हैं.

अनंत सिंह और ललन सिंह पर भी बड़ा दावा कर दिया

गोपाल मंडल ने पूर्व विधायक व बाहुबली नेता अनंत सिंह को लेकर भी बड़ा बयान दिया. अनंत सिंह हाल में ही 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर निकले हैं. जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि अनंत सिंह को पैरोल पर ललन सिंह ने अपने प्रचार के लिए निकाला है. लेकिन अनंत सिंह अनाप-शनाप बोलता है जिससे नुकसान ही होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version