Video: मैं आनंद मोहन और पप्पू यादव के जमाने का हीरो हूं… कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले JDU विधायक
जदयू MLA गोपाल मंडल ने भागलपुर में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कहा कि वो आनंद मोहन और पप्पू यादव के जमाने के हीरो हैं.
By Anand Shekhar | November 30, 2024 9:59 PM
Bihar News: भागलपुर के लाजपत पार्क में शनिवार को आयोजित जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में सत्तारूढ़ दल के सचेतक और गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह पर सम्मेलन में उन्हें नहीं बुलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘जिला अध्यक्ष को ज्ञान का अभाव है, इसीलिए मुझे आमंत्रण नहीं मिला. जबकि मैं प्रमंडल सचेतक हूं. मैं भागलपुर और बांका दोनों का नेता हूं. मैं लड़ाकू हूं, मुझे लड़ना आता है.’ गोपाल मंडल ने कहा कि पप्पू यादव, आनंद मोहन और गोपाल मंडल एक ही दौर के नायक हैं. पप्पू यादव चुनाव जीत गए और हम हार गए.
क्या बोले गोपाल मंडल
गोपाल मंडल ने आक्रोश में आकर आगे कहा, “कार्यकर्ता सम्मेलन में हमें बोलने से रोका गया. हम नहीं बोलेंगे तो कौन बोलेगा? जिले के अधिकारी हमारी बात सुनते हैं. अगर अधिकारी नहीं सुनते हैं तो हम उन्हें सुनाएंगे. अगर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे तो कौन बनेगा? उन्होंने विकास की लहर चलाई है. उन्होंने जातिवाद को खत्म किया है. ज्यादा कुछ न कहते हुए मैं सभी को क्रांतिकारी के रूप में सलाम करता हूं.” इतना कहकर गोपाल मंडल अपनी बात खत्म करते ही मंच से नीचे उतर गए.
गोपाल मंडल ने सांसद को बताया चोर
इधर, मीडिया के सवालों के जवाब में गोपाल मंडल ने कहा कि उनके खिलाफ राजनीति की जा रही है. सांसद अजय मंडल की वजह से ही शहर में लगे किसी बैनर, पोस्टर या होर्डिंग में उनकी फोटो नहीं है. इतना ही नहीं गोपाल मंडल ने सांसद को जेबकतरा और चोर तक बता दिया. वहीं जदयू जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर ने कहा कि गोपाल मंडल पार्टी के सम्मानित नेता हैं, उन्हें आमंत्रित किया गया था. सभी कार्यकर्ता और नेता उनके प्रति सम्मान रखते हैं.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .