Bhagalpur news राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में झूलनोत्सव का हुआ आगाज

कहलगांव शहर के चौधरी टोला स्थित प्राचीन राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में सोमवार से पांच दिवसीय झूलनोत्सव प्रारंभ हो गया.

By JITENDRA TOMAR | August 6, 2025 12:50 AM
an image

कहलगांव शहर के चौधरी टोला स्थित प्राचीन राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में सोमवार से पांच दिवसीय झूलनोत्सव प्रारंभ हो गया. इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. ठाकुरबाड़ी के सेवायत सह प्रबंधक पंडित बालकृष्ण पाण्डेय द्वारा ठाकुर जी का पूजन आरती करते हुए भोग लगाया गया. उन्होंने बताया कि झूलन उत्सव, जिसे झूलन पूर्णिमा भी कहा जाता है, भगवान कृष्ण और राधा के प्रेम का उत्सव है. यह सावन शुक्ल पक्ष की एकादशी से पूर्णिमा तक मनाया जाता है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस अवसर पर परिसर में भजन संध्या का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे श्याम बिहारी टीबरेवाल, हेमंत अग्रवाल, गुड्डू जोशी, बबिता जोशी, चन्दन नाथ चौधरी, रंजन झा, तनुष, अविकास, अमिता कुमारी और मनीष पाण्डेय ने अपनी उपस्थिति बनायी.

पांच दिवसीय झूलनोत्सव में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं आज हड़ताल पर

आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाएं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 6 अगस्त 2025 को हड़ताल पर रहेंगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ, शाखा सुल्तानगंज की अध्यक्ष उषा कुमारी ने बताया कि हड़ताल की सूचना बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को भी दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सेविका को मात्र 7000 एवं सहायिका को 4000 प्रति माह मानदेय दिया जा रहा है, जो वर्तमान महंगाई के लिहाज से अत्यंत अल्प है. संघ की मांग है कि सेविका-सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि हो और सेवा की स्थायित्वता सुनिश्चित की जाए. अध्यक्ष ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version