bhagalpur news. आज छात्र-छात्राओं को कॅरियर के संबंध में सलाह देंगे जेपी उजाला

छात्र-छात्राओं के लिए शुक्रवार को प्रभात खबर की ओर से कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन किया जायेगा.

By ATUL KUMAR | June 20, 2025 1:01 AM
feature

छात्र-छात्राओं के लिए शुक्रवार को प्रभात खबर की ओर से कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन किया जायेगा. इसमें छात्र-छात्राएं दूरभाष पर कॉल कर कॅरियर संबंधी सलाह ले सकते हैं. उनके सवालों का जवाब वर्ल्ड ऑफ फिजिक्स के निदेशक जेपी उजाला देंगे. जेपी उजाला ने एनआइटी नागपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. टाटा स्टील में पांच वर्षों तक असिस्टेंट मैनेजर के पद पर सेवा दी है. पिछले 10 वर्षों से भागलपुर शहर में छात्र-छात्राओं को 10वीं से 12वीं तक की पढ़ाई के साथ इंजीनियरिंग की तैयारी कराते आ रहे हैं. हरेक वर्ष तीन से चार हजार विद्यार्थी इनसे शिक्षा ग्रहण करते हैं. हाल ही में 10वीं व 12वीं के विभिन्न बोर्ड से रिजल्ट प्रकाशित हो चुका है. छात्र-छात्राएं अब उच्च शिक्षा के लिए अपने विषय का चयन कर रहे हैं. कॅरियर काउंसलिंग में वैसे विद्यार्थी भी जरूर सलाह लें, जिन्हें विषय के चुनाव में कठिनाई हो रही हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version