= केवी एनटीपीसी कहलगांव में संभाग स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
प्रतिनिधि, कहलगांव
केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी कहलगांव में 28 से 30 अप्रैल तक पटना संभाग स्तरीय अंडर-14 एवं अंडर-17 बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में पटना संभाग के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों की टीम ने भाग लिया. प्रतियोगिता में मेजबान केंद्रीय विद्यालय कहलगांव की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 और अंडर-17 दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीता. अंडर-17 में केवी कंकड़बाग (प्रथम पाली) ने रजत और केवी आरा ने कांस्य पदक प्राप्त किया. खो-खो में भी केवी कहलगांव की बालक टीम ने गया में आयोजित प्रतियोगिता में रजत पदक जीता, जबकि बालिका वर्ग की टीम ने सोनपुर में अंडर-14 में रजत और अंडर-17 में स्वर्ण पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया.
अंडर-14 बास्केटबॉल टीम अब पटना संभाग का करेगी प्रतिनिधित्व
विद्यालय की अंडर-14 बास्केटबॉल टीम अब राष्ट्रीय स्तर पर पटना संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी. इसके अलावा अंडर-17 बास्केटबॉल में विद्यालय के पांच खिलाड़ियों और खो-खो बालिका वर्ग में तीन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है. विद्यालय के प्राचार्या डॉ जया ने सभी विजेताओं को बधाई दी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हर संभव सहयोग व प्रशिक्षण का आश्वासन दिया. आयोजन को सफल बनाने में खेल शिक्षक राजेश रंजन, वरिष्ठ शिक्षक मणिराज भारती एवं समस्त शैक्षिक व गैर-शैक्षिक स्टाफ का सक्रिय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश