Bhagalpur news रामकथा को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

कहलगांव शहर के वार्ड नंबर 15 स्थित पांडे गली में नौ दिवसीय रामकथा को लेकर गुरुवार कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

By JITENDRA TOMAR | June 13, 2025 1:06 AM
feature

कहलगांव शहर के वार्ड नंबर 15 स्थित पांडे गली में नौ दिवसीय रामकथा को लेकर गुरुवार कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में सैकड़ों कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया. कलश शोभायात्रा कथा स्थल से डीजे, गाजे बाजे के साथ निकाली गयी, जो शहर की परिक्रमा करते उत्तर वाहिनी गंगा तट के चारोधाम घाट पर पहुंची. कलश में जल भरकर शहर की परिक्रमा कर वापस कथा स्थल पहुंच समापन हुआ. श्रीधाम वृंदावन से पधारी साध्वी ब्रज किशोरी जी ने गुरुवार को पहले दिन राम कथा करते हुए कही कि कलिकाल में राम कथा भव सागर से पार करने वाली कथा है. राम कथा जीवन जीने की कला है. संसार में यदि संबंधों का महत्व देखना है, तो राम कथा का श्रवण करना जरूरी है. राम कथा हर समस्या का समाधान है. राम कथा मर्यादा से ओत प्रोत व समस्त नीतियों में निपुण है. कलश शोभायात्रा में अभय पांडे, अजय कुमार सिन्हा, अनंत कुमार मुन्ना, रीना सिन्हा, ममता देवी, निक्की भारती शामिल थीं.

भागवत कथा में उमड़ी भीड़

साहित्य प्रेमी कैलाश ठाकुर के निधन पर शोक सभा का आयोजन

अंग जनपद के साहित्य प्रेमी कैलाश ठाकुर के निधन पर साहित्य परिषद के बैनर तले आरईएच मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल प्रांगण में शोक सभा हुई. साहित्यकारों ने शोक व्यक्त करते उनके कार्य पर विस्तार से चर्चा की. स्व कैलाश ठाकुर के निधन से खासकर अंगिका छात्रों को काफी क्षति हुई है. अध्यक्षता साहित्य परिषद के संरक्षक डॉ ब्रह्मदेव नारायण सत्यम व मंच संचालन डॉ मनीष कुमार चौरसिया ने किया. मौके पर साथी सुरेश सूर्य, डॉ राजेंद्र प्रसाद मोदी, राजकुमार गीतकार, देवेश कुमार पोद्दार, साथी इंद्रदेव, दीपक कुमार मंडल मौजूद थे.

स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में कई प्रस्ताव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version