कहलगांव शहर के वार्ड नंबर 15 स्थित पांडे गली में नौ दिवसीय रामकथा को लेकर गुरुवार कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में सैकड़ों कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया. कलश शोभायात्रा कथा स्थल से डीजे, गाजे बाजे के साथ निकाली गयी, जो शहर की परिक्रमा करते उत्तर वाहिनी गंगा तट के चारोधाम घाट पर पहुंची. कलश में जल भरकर शहर की परिक्रमा कर वापस कथा स्थल पहुंच समापन हुआ. श्रीधाम वृंदावन से पधारी साध्वी ब्रज किशोरी जी ने गुरुवार को पहले दिन राम कथा करते हुए कही कि कलिकाल में राम कथा भव सागर से पार करने वाली कथा है. राम कथा जीवन जीने की कला है. संसार में यदि संबंधों का महत्व देखना है, तो राम कथा का श्रवण करना जरूरी है. राम कथा हर समस्या का समाधान है. राम कथा मर्यादा से ओत प्रोत व समस्त नीतियों में निपुण है. कलश शोभायात्रा में अभय पांडे, अजय कुमार सिन्हा, अनंत कुमार मुन्ना, रीना सिन्हा, ममता देवी, निक्की भारती शामिल थीं.
संबंधित खबर
और खबरें