सुलतानगंज-अगुवानी गंगा ब्रिज का निर्माण कार्य लंबे समय से बंद है. इस बार भी श्रावणी मेला में कांवरियों को गंगा ब्रिज से आवागमन की सुविधा नहीं मिल पायेगी. कांवरियों को लंबी दूरी तय कर सुलतानगंज आना पड़ेगा. पुल के एप्रोच पथ का काम बंद है. बताया गया कि निर्देश आने के बाद ही काम शुरू होगा. 17 अगस्त 2024 को क्षतिग्रस्त भाग के शेष हिस्सा पाया नंबर नौ व दस के बीच का सपोर्ट सिस्टम क्षतिग्रस्त होने से काम बंद है. पुल का कार्यारंभ सुलतानगंज में नौ मार्च 2015 को शुरू हुआ था. मुख्यमंत्री ने सुलतानगंज में कार्यारंभ किया था. 17.1077 करोड़ की लागत से फोरलेन उच्च स्तरीय आरसीसी केबल स्टेट का निर्माण कार्य होना है. पुल पर डॉल्फिन पार्क निर्माण से पुल पर से ही डॉल्फिन का नजारा लोगों को मिलेगा. सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर सुलतानगंज-अगुवानी गंगा ब्रिज के कार्य को शुरू करने को लेकर अनुरोध पत्र दिया है.उन्होंने बताया कि दोनों योजनाओं को यथाशीघ्र शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को संबंधित विभाग के अधिकारी से जानकारी ले निर्माण कार्य शुरू करने को निर्देशित किया है.
संबंधित खबर
और खबरें