PHOTOS: ये नजारा सुल्तानगंज नहीं बल्कि भागलपुर शहर का है, गंगाजल लेकर निकलते हैं लाखों डाकबम
भागलपुर में गंगाजल भरकर लाखों कांवरिया रवाना हुए हैं. सोमवारी के दिन जलार्पण करने के लिए यहां गंगा घाटों पर हुजूम जमा होता है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | August 12, 2024 1:18 PM
सावन महीने में भागलपुर का माहौल शिवमय रहता है. सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरने लाखों शिवभक्त रोज पहुंचते हैं और गंगाजल भरकर कांवर लेकर बाबाधाम देवघर रवाना होते हैं. वहीं भागलपुर शहर भी श्रावण मास के हर रविवार और सोमवार को शिवभक्तों से पटा रहता है. यहां गंगा घाटों पर कांवरियों की भीड़ दोनों दिन उमड़ी रहती है. प्रशासन इन कांवरियों को लेकर पूरी तैयारी में जुटा रहता है. गंगा घाट से लेकर शहर के कई रास्ते पैक रहते हैं. ये कांवरिये गंगा जल लेकर बाइक, पैदल कांवर और डाकबम के रूप में बासुकीनाथ धाम व अलग-अलग मंदिरों के लिए रवाना होते हैं.
भागलपुर में शिवभक्तों का हुजूम
कांवरियों से पटा रहता है भागलपुर शहर
रविवार को भागलपुर गंगा घाट और उसके आसपास के रास्ते कांवरियों से पटे हुए दिखे. ये श्रद्धालु गंगा का जल भरकर अलग-अलग मंदिरों के लिए रवाना हुए. बता दें कि यहां से जल भरकर अलग-अलग मंदिरों में शिवभक्त सोमवार को जलार्पण करते हैं. खासकर बासुीनाथ धाम यहां से बड़ी तादाद में डाकबम जाते हैं. यहां से अधिकतर डाकबम गोनू धाम, भय हरण बाबा, ज्येष्ठोर नाथ बाबा, भूतनाथ बाबा, मनसकामना नाथ बाबा मंदिर भी जाते हैं.
रविवार और सोमवार को अधिक संख्या में जुटने वाले इन श्रद्धालुओं की सेवा के लिए कई संगठन व लोग तत्पर रहते हैं. उनके लिए पानी, फल, जूस वगैरह का इंतजाम किया जाता है.
गंगा घाटों पर उमड़ता है कांवरियों का रैला
रविवार को भागलपुर के खंजरपुर में एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट के पास कांवरियों का हुजूम जमा हुआ. अन्य घाटों पर भी शिवभक्तों की भीड़ जमा रही. कांवरिया कचहरी चौक होते हुए रवाना हुए. सड़क पर पुलिस प्रशासन की भी विशेष मुस्तैदी इन दिनों रहती है. वहीं कुव्यवस्था का सामना करते हुए भी कई जगहों से कांवरियों को गुजरना पड़ा.
भागलपुर शहर रहता है केसरियामय
रविवार को शहर के प्रमुख घाट हनुमान घाट, बूढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, बरारी सीढ़ी घाट, बरारी पुल घाट पर कांवरियों की भीड़ उमड़ी रही. शहर के कांवरिया पथ एसएम कॉलेज से भोलानाथ पुल पथ, हनुमान घाट व बरारी घाट से तिलकामांझी पथ पूरी तरह से केसरिया मय इन दिनों रहता है.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .